भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है. 16 सदस्यीय टीम की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में रहेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिनमें ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी शामिल है. झाय रिचर्डसन और मिचेल मार्श भी ओडीआई टीम में वापस लौटे हैं. वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू हो रही है. जोश हेजलवुड इंजरी के चलते टीम का पार्ट नहीं हैं.
चयन समिति के प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा, 'जोश के लिए इस श्रृंखला का हिस्सा बनना बहुत अच्छा रहता. हमने इंग्लैंड में होने वाली एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीरीज से पहले रूढ़िवादी दृष्टिकोण अपनाया है, जिसका वह एक अभिन्न हिस्सा होने वाले हैं.' एरॉन फिंच के रिटायरमेंट के बाद पैट कमिंस को वनडे टीम की भी कप्तानी सौंपी गई थी और वह बतौर कप्तान उनकी दूसरी वनडे सीरीज होगी.
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
🚨 JUST IN: Mitch Marsh, Glenn Maxwell and Jhye Richardson included in a strong 16-player squad for a three-game ODI series against India @LouisDBCameron | #INDvAUS
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 23, 2023
मैक्सवेल-मार्श की वापसी से बढ़ेगा मनोबल
मिचेल मार्श (टखने) और मैक्सवेल (टूटे हुए पैर) दोनों ही सर्जरी के बाद क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे. लेकिन अब मुंबई, विशाखापत्तनम और चेन्नई में मैचों के लिए स्क्वॉड में शामिल होने के लिए तैयार हैं. मैक्सवेल इस सप्ताह विक्टोरिया के लिए शेफील्ड शील्ड में खेल रहे हैं और मार्श के भी इस सप्ताह के अंत में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्श वन-डे कप में खेलने की उम्मीद है. तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन भी चोट से उबरने के बाद वापस आ गए हैं. 26 वर्षीय रिचर्डसन पिछले साल श्रीलंका के अपने दौरे के व्हाइट-बॉल लेग के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेले हैं.
क्लिक करें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या बने कप्तान, रोहित शर्मा पहले मैच से बाहर, देखें पूरी टीम
भारत के लिए वनडे सीरीज नहीं होगी आसान!
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने काफी मजबूत स्क्वॉड चुना है, ऐसे में मुकाबला टेस्ट सीरीज की तरह शायद ही एकतरफा हो. मैक्सवेल-मार्श के अलावा स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं. डेविड वॉर्नर को भी वनडे टीम में जगह मिली है, जो चोट के चलते आखिरी दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे भारतीय टीम ने पहले ही ओडीआई स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023 (बाकी बचे मैच)
• तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च (इंदौर)
• चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
• पहला वनडे- 17 मार्च (मुंबई)
• दूसरा वनडे- 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
• तीसरा वनडे- 22 मार्च (चेन्नई)