scorecardresearch
 

कोविड-19: ऑस्ट्रेलिया ने गेंद चमकाने के लिए लार, पसीने के इस्तेमाल पर रोक लगाई

ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 महामारी के बाद जब क्रिकेट अभ्यास शुरू होगा, तब गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement
X
A cricket player shines the ball during an English county match (Getty)
A cricket player shines the ball during an English county match (Getty)

  • आईसीसी भी इस दिशा में कदम उठाने पर कर रही विचार
  • ... मिल सकती है कृत्रिम पदार्थों के उपयोग की अनुमति

ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 महामारी के बाद जब क्रिकेट अभ्यास शुरू होगा, तब गेंद को चमकाने के लिए लार या पसीने के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी. इस महामारी के बाद खेलों की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जो खाका तैयार किया, उसमें दिए गए सुझाव में यह शामिल है.

ऐसी अटकलें हैं कि आईसीसी भी इसके संक्रमण के जोखिम को कम करने के मकसद से गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग बंद करने पर विचार कर रही है. आईसीसी लाल गेंद को चमकाने के लिए अंपायरों की देखरेख में कृत्रिम पदार्थों के उपयोग की अनुमति देने की संभावना पर विचार कर रही है.

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान (एआईएस) ने चिकित्सा विशेषज्ञों, खेल निकायों के अलाव संघीय और राज्य सरकारों के परामर्श से दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिनमें गेंद को चमकाने के लिए पसीना और लार के उपयोग पर प्रतिबंध की बात कही गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- टेस्ट में नंबर-1 बनते ही ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर बोले- अब ये है अंतिम लक्ष्य

इस दिशा-निर्देश में खेलों की तीन चरण (ए, बी और सी) में वापसी का जिक्र है. मौजूदा समय में खेलों पर जो रोक है वह ‘ए’ स्तर की है जिसमें व्यक्तिगत अभ्यास के अलावा हर चीज पर प्रतिबंध है. एक सप्ताह से कुछ अधिक समय के बाद प्रतिबंधों को 'बी' स्तर का कर दिया जाएगा जहां सीमित संख्या में अभ्यास की इजाजत होगी.

इस दौरान गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगी. तीसरी और आखिरी चरण (सी) में पूर्ण अभ्यास की छूट होगी, लेकिन इसमें भी न गेंद पर लार या पसीने के इस्तेमाल पर रोक जारी रहेगी. दिशा-निर्देश में कोविड-19 बीमारी के किसी भी लक्षण वाले खिलाड़ी को अभ्यास से दूर रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement
Advertisement