scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डग बोलिंगर ने लिया संन्यास

संन्यास लेने के बाद बोलिंगर ने कहा कि वो अपनी इस यात्रा से बेहद खुश हैं.

Advertisement
X
डग बोलिंगर
डग बोलिंगर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज 36 वर्षीय डग बोलिंगर ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. बोलिंगर ने 12 टेस्ट मैचों में 25.9 की औसत से 50 विकेट और 39 वनडे  में 23.9 की औसत से 62 विकेट चटकाए हैं. संन्यास लेने के बाद बोलिंगर ने कहा कि वो अपनी इस यात्रा से बेहद खुश हैं.

बोलिंगर 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी खेले. उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के लिए 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 411 विकेट हैं. वह इस बार बिग बैश टी20 (2017-18) लीग में भी खेले थे. बोलिंगर ने कहा कि 'ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया वो उससे बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं.'

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बार पांच विकेट निकाले हैं. जिसमें 28 रन पर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद बोलिंगर पत्नी और बच्चों को पूरा समय दे पाएंगे.

Advertisement
Advertisement