एशेज सीरीज के ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ट्विटर पर आपस में भीड़ गए. दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ ट्विटर पर हमला बोला और अंत में केविन पीटरसन ने जॉनसन को ब्लॉक करना सही समझा.
दरअसल, ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान जॉनसन ने पीटरसन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर चुटकी लेते हुए, इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ एक मजाकिया ट्वीट किया, जिस पर पीटरसन ने अपनी नाराजगी व्यक्त की.
जॉनसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'केपी और माइकल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज 140 से ऊपर की गति से गेंद करने में असफल हो रहे हैं. जब तक उन्होंने नई गेंद का इस्तेमाल नहीं किया, तो वह एक मध्यम गति के गेंदबाज की तरह गेंदबाजी कर रहे थे. अब चाहे तो चारों गेंदबाज हार मान सकते है.
Hey @KP24 @MichaelVaughan yesterday were carrying on about the pommy fast bowlers being able to bowl in the 140’s. Ever since they’ve taken the second new ball they’ve been bowling medium pace. They are allowed to bend their backs, and there’s 4 of them #ashes #sweatbandswinger
— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) November 25, 2017
जॉनसन के ट्विट के बाद केविन पीटरसन ने उन्हें उनके ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'जॉनसन आपको यह ट्विट इंग्लैंड टीम के मैनेजमेंट को करना चाहिए था. अगर यह ट्वीट तुमने किया है, तो तुम्हे इस समय अपने आपको संभालना चाहिए और अगर तुम्हारी मैनेजमेंट ने यह ट्वीट किया है, तो उनसे कहो कि इस तरह की बकवास बाते न करे और यह सब बंद करे.
Mitchell, is this you or your management tweeting? If it’s you, you not helping yourself! If it’s your management, ask them to stop or sack them!
— KP (@KP24) November 27, 2017
इसके बाद मिचेल जॉनसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीटरसन के ट्विट का जवाब लिखते हुए लिखा, 'अच्छा रिस्पोंस.' पीटरसन की इन बातों को जॉनसन ने नजरंदाज कर दिया और इंग्लैंड के दर्शकों का मजाक बनाते हुए चुटकी लेते हुए जवाब दिया.
😴😴😴 Good response #flog
— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) November 27, 2017
इसके बाद केविन पीटरसन ने जॉनसन को अपने ट्विटर एकाउंट से ब्लाक कर दिया और इसका स्क्रीन शॉट जॉनसन ने ही अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया.
— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) November 27, 2017