scorecardresearch
 

एशेज टेस्ट को लेकर जॉनसन ने किया ऐसा ट्वीट कि पीटरसन ने कर दिया ब्लॉक

जॉनसन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ एक मजाकिया ट्वीट किया, जिस पर पीटरसन ने उनको ब्लॉक कर दिया.

Advertisement
X
पीटरसन और जॉनसन
पीटरसन और जॉनसन

एशेज सीरीज के ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ट्विटर पर आपस में भीड़ गए. दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ ट्विटर पर हमला बोला और अंत में केविन पीटरसन ने जॉनसन को ब्लॉक करना सही समझा.

दरअसल, ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान जॉनसन ने पीटरसन और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर चुटकी लेते हुए, इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ एक मजाकिया ट्वीट किया, जिस पर पीटरसन ने अपनी नाराजगी व्यक्त की.

जॉनसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'केपी और माइकल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज 140 से ऊपर की गति से गेंद करने में असफल हो रहे हैं. जब तक उन्होंने नई गेंद का इस्तेमाल नहीं किया, तो वह एक मध्यम गति के गेंदबाज की तरह गेंदबाजी कर रहे थे. अब चाहे तो चारों गेंदबाज हार मान सकते है.

Advertisement

जॉनसन के ट्विट के बाद केविन पीटरसन ने उन्हें उनके ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'जॉनसन आपको यह ट्विट इंग्लैंड टीम के मैनेजमेंट को करना चाहिए था. अगर यह ट्वीट तुमने किया है, तो तुम्हे इस समय अपने आपको संभालना चाहिए और अगर तुम्हारी मैनेजमेंट ने यह ट्वीट किया है, तो उनसे कहो कि इस तरह की बकवास बाते न करे और यह सब बंद करे.

इसके बाद मिचेल जॉनसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीटरसन के ट्विट का जवाब लिखते हुए लिखा, 'अच्छा रिस्पोंस.' पीटरसन की इन बातों को जॉनसन ने नजरंदाज कर दिया और इंग्लैंड के दर्शकों का मजाक बनाते हुए चुटकी लेते हुए जवाब दिया.

इसके बाद केविन पीटरसन ने जॉनसन को अपने ट्विटर एकाउंट से ब्लाक कर दिया और इसका स्क्रीन शॉट जॉनसन ने ही अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया.

Advertisement
Advertisement