Travis Head (Twitter) AUS vs ENG, 1st Test Live Score: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर पहली पारी में 196 रन की मजबूत बढ़त बना ली. बैटिंग ऑलराउंडर ट्रेविस हेड ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया. उन्होंने 85 बॉल पर 100 रन पूरे किए. वहीं, ओपनर डेविड वॉर्नर ने 94 रन बनाए. फिलहाल, ट्रेविस हेड 112 और मिचेल स्टार्क 10 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड के लिए ओली रोबिंसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 343 रन बनाए और पहली पारी में इंग्लैंड पर 196 रन की बढ़त बनाई. फिलहाल, ट्रेविस हेड (112) और मिचेल स्टार्क (12) नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑलराउंडर ट्रेविस हेड ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया. उन्होंने 85 बॉल पर 100 रन पूरे किए. एशेज सीरीज में ट्रेविस हेड का यह पहला शतक रहा.
A stunning century from Travis Head, his third in Test cricket ✨
— ICC (@ICC) December 9, 2021
Watch the #Ashes on https://t.co/MHHfZPQi6H (in selected regions).#WTC23 | #AUSvENG | https://t.co/pR2hqnzR22 pic.twitter.com/LjGxgDBCFV
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यह विकेट इंग्लिश कप्तान जो रूट ने लिया. कमिंस की जगह मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी करने आए.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 300 रन के पार पहुंचा. इंग्लैंड पर पहली पारी में बनाई 160 से ज्यादा रन की बढ़त. ट्रेविस हेड ने जमाई फिफ्टी.
डेविड वॉर्नर शतक से चूक गए. ओली रोबिंसन ने उन्हें 94 रन पर कैच आउट कराया. अगली ही बॉल पर रोबिंसन ने नए बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को भी पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
टी-टाइम के बाद इंग्लैंड टीम ने मजबूत शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया को 195 के स्कोर पर एक ओवर में लगातार 2 बड़े झटके दिए. इस तरह 200 के स्कोर से पहले ही ऑस्ट्रलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई.
मैच के दूसरे दिन टी-टाइम तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 94 और ट्रेविस हेड शून्य पर नाबाद हैं. इस समय तक ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 46 रन की बढ़त बना ली.
ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 रन ही बना सकी थी कि 189 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गिर गया. इस बार स्टीव स्मिथ पवेलियन लौटे. उन्हें मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया. जोस बटलर ने उनका कैच लिया. स्मिथ की जगह ट्रेविस हेड क्रीज पर आए.
Huge wicket for England!
— ICC (@ICC) December 9, 2021
Steve Smith edges one behind off Mark Wood.
Watch the #Ashes on https://t.co/MHHfZPQi6H (in selected regions).#WTC23 | #AUSvENG | https://t.co/pR2hqnzR22 pic.twitter.com/j9nuERaeVC
166 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा. मार्नस लाबुशेन 74 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. स्पिनर जैक लीच ने लाबुशेन को मार्क वुड के हाथों कैच आउट कराया. लाबुशेन की जगह स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए.
डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 150 रन की पार्टनरशिप हुई. फिलहाल, वॉर्नर 79 और लाबुशेन 68 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड के साथ स्कोर बराबर करने के बाद हुए बढ़त बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है. टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया है.
ओपनर डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. दोनों ने अपनी-अपनी फिफ्टी भी पूरी की. वॉर्नर और लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 10 रन पर मार्कस हैरिस (3 रन) के रूप में पहला विकेट गंवाया. ओली रोबिंसन ने हैरिस को डेविड मलान के हाथों कैच आउट कराया.