scorecardresearch
 
Advertisement

AUS vs ENG, 1st Test: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा, ट्रेविस हेड ने जमाया 85 बॉल में शतक

aajtak.in | 09 दिसंबर 2021, 1:11 PM IST

AUS vs ENG, 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की एशेज सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 147 रन बनाए. इसके जवाब में टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट गंवाकर 343 रन बना लिए.

Travis Head (Twitter) Travis Head (Twitter)

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज शुरू
  • पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा
  • पहली पारी में 147 पर ऑलआउट हुआ Eng
  • ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मजबूत शुरुआत

AUS vs ENG, 1st Test Live Score: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर पहली पारी में 196 रन की मजबूत बढ़त बना ली. बैटिंग ऑलराउंडर ट्रेविस हेड ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया. उन्होंने 85 बॉल पर 100 रन पूरे किए. वहीं, ओपनर डेविड वॉर्नर ने 94 रन बनाए. फिलहाल, ट्रेविस हेड 112 और मिचेल स्टार्क 10 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड के लिए ओली रोबिंसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

1:11 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Shribabu Gupta

टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 343 रन बनाए और पहली पारी में इंग्लैंड पर 196 रन की बढ़त बनाई. फिलहाल, ट्रेविस हेड (112) और मिचेल स्टार्क (12) नाबाद हैं.

12:46 PM (4 वर्ष पहले)

ट्रेविस हेड का शतक

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑलराउंडर ट्रेविस हेड ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया. उन्होंने 85 बॉल पर 100 रन पूरे किए. एशेज सीरीज में ट्रेविस हेड का यह पहला शतक रहा.

12:26 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यह विकेट इंग्लिश कप्तान जो रूट ने लिया. कमिंस की जगह मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी करने आए.

12:19 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 300 रन के पार पहुंचा. इंग्लैंड पर पहली पारी में बनाई 160 से ज्यादा रन की बढ़त. ट्रेविस हेड ने जमाई फिफ्टी.

Advertisement
10:56 AM (4 वर्ष पहले)

वॉर्नर शतक से चूके

Posted by :- Shribabu Gupta

डेविड वॉर्नर शतक से चूक गए. ओली रोबिंसन ने उन्हें 94 रन पर कैच आउट कराया. अगली ही बॉल पर रोबिंसन ने नए बल्लेबाज कैमरून ग्रीन को भी पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

10:53 AM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी

Posted by :- Shribabu Gupta

टी-टाइम के बाद इंग्लैंड टीम ने मजबूत शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया को 195 के स्कोर पर एक ओवर में लगातार 2 बड़े झटके दिए. इस तरह 200 के स्कोर से पहले ही ऑस्ट्रलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई.

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

टी-टाइम तक ऑस्ट्रेलिया 193/3

Posted by :- Shribabu Gupta

मैच के दूसरे दिन टी-टाइम तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए. डेविड वॉर्नर 94 और ट्रेविस हेड शून्य पर नाबाद हैं. इस समय तक ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 46 रन की बढ़त बना ली.

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

तीसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 रन ही बना सकी थी कि 189 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गिर गया. इस बार स्टीव स्मिथ पवेलियन लौटे. उन्हें मार्क वुड ने अपना शिकार बनाया. जोस बटलर ने उनका कैच लिया. स्मिथ की जगह ट्रेविस हेड क्रीज पर आए.

9:50 AM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

166 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा. मार्नस लाबुशेन 74 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. स्पिनर जैक लीच ने लाबुशेन को मार्क वुड के हाथों कैच आउट कराया. लाबुशेन की जगह स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए.

Advertisement
9:48 AM (4 वर्ष पहले)

वॉर्नर-लाबुशेन के बीच 150 रन की पार्टनरशिप

Posted by :- Shribabu Gupta

डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 150 रन की पार्टनरशिप हुई. फिलहाल, वॉर्नर 79 और लाबुशेन 68 रन बनाकर खेल रहे हैं.

9:30 AM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर बढ़त

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड के साथ स्कोर बराबर करने के बाद हुए बढ़त बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है. टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया है.

9:17 AM (4 वर्ष पहले)

वॉर्नर और लाबुशेन की फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

ओपनर डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला. दोनों ने अपनी-अपनी फिफ्टी भी पूरी की. वॉर्नर और लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई.

9:17 AM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 10 रन पर मार्कस हैरिस (3 रन) के रूप में पहला विकेट गंवाया. ओली रोबिंसन ने हैरिस को डेविड मलान के हाथों कैच आउट कराया.

Advertisement
Advertisement