scorecardresearch
 

Arun Lal-Bulbul Wedding: अरुण लाल-बुलबुल की शादी की तैयारियां जोरों पर, गांगुली-शास्त्री को बुलावा, ये होगा मेन्यू

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल फिर से शादी रचाने जा रहे हैं. 2 मई को कोलकाता में अरुण लाल की शादी बुलबुल साहा से होनी है. दोनों की शादी की तैयारियां जारी हैं और अब मेन्यू से जुड़ी डिटेल्स सामने आई हैं.

Advertisement
X
Arun Lal-Bulbul Saha Wedding
Arun Lal-Bulbul Saha Wedding
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 मई को कोलकाता में होगी अरुण लाल की शादी
  • गेस्ट लिस्ट में सौरव गांगुली, रवि शास्त्री का नाम

Arun Lal-Bulbul Wedding: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रहे हैं. अरुण लाल 2 मई को अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे, इस दिन के लिए तैयारियां जारी हैं. 

हाल ही में अरुण लाल और बुलबुल साहा की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई थीं. अब सोमवार को दोनों की शादी बंगाली रिति-रिवाज़ से होनी है. दोनों की शादी का मेन्यू भी सामने आया है.

आजतक बांग्ला को मिली जानकारी के मुताबिक, फंक्शन में मुख्य तौर पर बंगाली फूड ही रहेगा. इनमें चिंगरी मलाई करी, फिश फ्राई, मटन, मिष्टी दही समेत अन्य चीज़ें होंगी. दोनों की शादी का वेन्यू सेंट्रल कोलकाता का एक होटल है. 

क्लिक करें: पीला कुर्ता, होठों पर मुस्कान...देखें अरुण लाल-बुलबुल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें 

Arun Lal-Bulbul Haldi Ceremony


गेस्ट लिस्ट में गांगुली-शास्त्री शामिल

अरुण लाल क्रिकेट जगत में बड़ा नाम हैं, ऐसे में गेस्ट की लिस्ट में भी कई दिग्गज शामिल हैं. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री समेत अन्य कई बड़े नाम अरुण लाल की शादी में शामिल होंगे. 

सौरव गांगुली बुलबुल साहा के फैमिली फ्रेंड हैं, वह एक बार बुलबुल साहा के फार्म हाउस पर भी अपनी बेटी सना के साथ पहुंचे थे. अब जब बुलबुल साहा टीम इंडिया के पूर्व ओपनर अरुण लाल के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं, तब इस खास मौके पर भी सौरव गांगुली मौजूद रहेंगे. 

बुलुबल साहा एक स्कूल टीचर हैं, जो अभी भी एक स्कूल में पढ़ाती हैं. बुलबुल साहा को कुकिंग पसंद है, उन्होंने साल 2019 में एक कुकिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था. 

Advertisement

भारत के लिए ओपनिंग करने वाले 66 साल के अरुण लाल की यह दूसरी शादी है. उनका पहली पत्नी रीना से तलाक हो चुका है. रीना की तबीयत अभी काफी खराब रहती है, ऐसे में अरुण लाल उनकी मर्जी के बाद ही यह दूसरी शादी करने जा रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement