scorecardresearch
 

Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने युवराज सिंह के पिता संग किया भांगड़ा, वीडियो वायरल

अर्जुन तेंदुलकर दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से डीएवी कॉलेज के क्रिकेट एकेडमी में जमकर ट्रेनिंग ले रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने 24 सितंबर को अपना जन्मदिन भी मनाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवराज के पिता योगराज सिंह को अर्जुन तेंदुलकर के साथ भांगड़ा करते देखा जा सकता है.

Advertisement
X
योगराज सिंह और अर्जुन तेंदुलकर
योगराज सिंह और अर्जुन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने लेने के लिए चंडीगढ़ आए हुए हैं. इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से डीएवी कॉलेज के क्रिकेट एकेडमी में जमकर ट्रेनिंग ले रहे हैं. योगराज सिंह ने ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन के साथ वाले कई वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं.

अर्जुन ने हाल ही मनाया था बर्थडे

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवराज के पिता योगराज सिंह को अर्जुन तेंदुलकर के साथ भांगड़ा करते देखा जा सकता है. अर्जुन घरेलू 2022-23 सत्र की तैयारी कर रहे हैं और वह इस सीजन में गोवा के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं. खास बात यह है कि अर्जुन तेंदुलकर ने 24 सितंबर को अपना 23वां जन्मदिन मनाया था.

जेपी अत्रे स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चंडीगढ़ में 22 सितंबर से शुरू हो चुका है. इस जेपी अत्रे टूर्नामेंट में अर्जुन गोवा की ओर से ही खेल रहे हैं. बता दें कि इस टूर्नामेंट में 100 से अधिक ऐसे खिलाड़ी खेल चुके हैं, जिन्होंने बाद में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर को भी उम्मीद होगी कि वह आगे चलकर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करें.

Advertisement

अर्जुन को आईपीएल डेब्यू का इंतजार

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन उन्हें इस सीजन एक भी मैच खेलने का चांस नहीं मिला. पिछले साल भी अर्जुन तेंदुलकर मुंबई का पार्ट थे, लेकिन तब भी उन्हें एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था. अर्जुन अपनी पिछली टीम मुंबई के लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो टी20 मैच खेल चुके हैं.

युवराज सिंह को योगराज ने दी थी ट्रेनिंग

उधर 64 साल के योगराज सिंह ने 1980-81 में भारतीय टीम के लिए 6 वनडे और एक टेस्ट मैच खेले थे. वह भी मीडियम पेसर थे. युवराज सिंह के करियर को संवारने में उनके पिता का अहम रोल रहा था. योगराज सिंह की कड़ी ट्रेनिंग का परिणाम था कि युवी भारत के लिए यादगार प्रदर्शन कर पाए. युवराज सिंह ने 304 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिनमें उन्होंने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए.

युवी के नाम वनडे इंटरनेशनल में कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं. युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैचों में कुल 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा युवराज ने 58 टी20 इंटरनेशनल खेलकर 1177 रन भी बनाए. युवराज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 148 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement