scorecardresearch
 

Women's World Cup: चलते मैच में अंपायर गायब... तो इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने संभाला मोर्चा, देखें VIDEO

वुमन्स वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने अपना आखिरी मैच खेला. बारिश से बाधित इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट से जीत लिया...

Advertisement
X
Alyssa Healy become umpire (Instagram)
Alyssa Healy become umpire (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वुमन्स WC में ऑस्ट्रेलिया ने सभी 7 मैच जीते
  • आखिरी मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड में इन दिनों ICC वुमन्स वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इसी के तहत ग्रुप स्टेज का 25वां मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेशी महिला टीम के बीच शुक्रवार को खेला गया. यह एक औपचारिक मैच रहा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जबकि बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैच के दौरान काफी मजाकिया मूड में नजर आए. खासकर विकेटकीपर बल्लेबाज एलीसा हीली (Alyssa Healy) ने मैच में जमकर मस्ती की. एक समय एलीसा मैच में अंपायर भी बन गई थीं.

मैच में इस तरह अंपायर बनीं एलीसा हीली

दरअसल, यह वाकया बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान 14वें ओवर के बाद हुआ. ओवर की आखिरी बॉल होने के बाद स्ट्राइक चेंज होनी थी. इसी दौरान फील्ड अंपायर भी अपनी पोजिशन चेंज कर रहे थे. तभी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने अपनी साइड चेंज करने के दौरान देखा कि अंपायर की जगह खाली है. ऐसे में उन्होंने मौके का फायदा उठाया और अंपायर की जगह पर जाकर खड़ी हो गईं. 

इसी दौरान स्ट्राइक पर मौजूद बांग्लादेशी बैटर शर्मिन अख्तर क्रीज पर गार्ड लेने की कोशिश कर रही थीं, जिसमें एलीसा हीली ने अंपायर बनकर उनकी मदद की. दरअसल, एलीसा ने यह अंपायरिंग की भूमिका बैटर के लिए ही संभाली थी. ICC ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- अंपायर नहीं है, कोई समस्या नहीं है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैच जीते

मौजूदा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का यह आखिरी मैच था. बारिश से बाधित इस मैच को 43 ओवर का किया गया था, जिसमें टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेशी टीम ने 6 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 32.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 136 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह कंगारू टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 7 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

 

Advertisement
Advertisement