scorecardresearch
 

Ajinkya Rahane: 'मैं हूं ज‍िम्मेदार', KKR के कप्तान रहाणे ने हार के बाद दिखाया जिगरा, बोले-मैंने गलत शॉट खेला, इसल‍िए...

Ajinkya Rahane Reaction on PBKS vs KKR Match: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम 15 अप्रैल को इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) से ऐसे हार गई, ज‍िसका यकीन कर पाना मुश्क‍िल है. खुद KKR अंज‍िक्य रहाणे का बयान आया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
Ajinkya Rahane (PTI)
Ajinkya Rahane (PTI)

Ajinkya Rahane reaction on KKR lost Vs PBKS IPL 2025: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 15 अप्रैल को इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) के मुकाबले में क्या गजब का रोमांच देखने को मिला.

Advertisement

जहां KKR की टीम जीता-ज‍िताया मैच हार गई. KKR  के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपनी टीम की चौंकाने वाली हार का दोष अपने ऊपर लिया. एक समय कोलकाता की टीम 62 रन पर दो विकेट के स्कोर पर थी, लेकिन इसके बाद वो 95 रन पर ऑल-आउट हो गई. 

रहाणे ने कहा- कुछ भी समझाने की जरूरत नहीं है, जो कुछ मैदान पर हुआ, हम सभी ने देखा. टीम के प्रयास से काफी निराश हूं, मैं दोष लेता हूं, मैंने गलत शॉट खेला, हालांकि यह (गेंद) मिस हो गई थी. कुल म‍िलाकर केकेआर के कप्तान का यह बयान बेहद चर्चा में हैं. क्योंकि ऐसा बेहद कम होता है कि कोई कप्तान हार के ल‍िए खुद ज‍िम्मेदारी ले. 

रहाणे ने कहा- हमने बैट‍िंग यून‍िट के रूप में वास्तव में खराब बैट‍िंग की, हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं, गेंदबाजों ने इस प‍िच पर वाकई में अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप 111 रन पर सिमट गई.

Advertisement

हालांकि रहाणे ने यह भी कहा कि अभी उन्हें पॉज‍िट‍िव रहना होगा (क्योंकि) टूर्नामेंट का आधा हिस्सा अभी भी बाकी है. हमें ध्यान देना होगा और आगे बढ़ना होगा.  

मात्र 111 रन पर ढेर होने के बाद, पंजाब किंग्स ने कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में वापसी करते हुए केकेआर को 16 रन से हराया, जिसमें युजवेंद्र चहल ने 4-0-28-4 और मार्को जानसेन ने 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस तरह पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव किया. इससे पहले सबसे कम स्कोर का बचाव चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाकर किया था. 

पंजाब ने सबसे छोटा स्कोर क‍िया ड‍िफेंड 

आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स पहली टीम बन गई है जिसने इतने छोटे टोटल को डिफेंड किया है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए थे. लेकिन केकेआर को 95 रन पर ही रोक दिया. इस मैच को ज‍िताने में युजवेंद्र चहल का सबसे अहम योगदान रहा. 

111 - पीबीकेएस बनाम केकेआर, न्यू चंडीगढ़, 2025
116/9 - सीएसके बनाम पीबीकेएस, डरबन, 2009
118 - SRH बनाम MI, 2018
119/8 - पीबीकेएस बनाम MI, डरबन, 2009
119/8 - SRH बनाम PWI, पुणे, 2013

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement