scorecardresearch
 

IND vs AFG: जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. कागजों में भले ही यह दमदार और कमजोर टीम का मुकाबला नजर आ रहा है, लेकिन दुनिया की नंबर एक टीम भारत और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहा अफगानिस्तान जब इस टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू होगा.

मैच की पूरी जानकारी

भारत vs अफगानिस्तान - यह मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला गुरुवार (14 जून 2018) को खेला जाएगा.

भारत vs अफगानिस्तान - यह मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत vs अफगानिस्तान - यह मैच किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इससे पहले टॉस सुबह 9.00 बजे होगा.

Advertisement

कौन सा टीवी भारत vs अफगानिस्तान मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

भारत vs अफगानिस्तान मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

भारत vs अफगानिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.

टीम इंडिया

नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना इस मैच में उतर रही भारतीय टीम भी अपने रुतबे को दांव पर नहीं लगाना चाहेगी और अफगानिस्तान के खतरे से सतर्क रहेगी. अजिंक्य रहाणे इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं.

इससे पहले भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेली थी जिसमें उसे हार मिली थी. तब से भारतीय खिलाड़ियों ने लाल गेंद की क्रिकेट नहीं खेली है. रहाणे के सामने इस मैच में कोहली की गैरमौजूदगी में टीम के मध्यक्रम को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी.

करुण नायर की टीम में वापसी हुई है. नायर इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में तिहरे शतक लगाने के बाद से फॉर्म से जूझ रहे थे और इसलिए टीम से बाहर चले गए थे. वहीं विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के स्थान पर टीम में आठ साल बाद दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है.

Advertisement

टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. विजय आईपीएल में सिर्फ एक मैच ही खेले थे. धवन का बल्ला भी आईपीएल में चला था.

अफगानिस्तान

यह मैच एक तरह से भारतीय बल्लेबाजी और अफगानिस्तान के स्पिन आक्रामण के बीच की जंग है. अफगानिस्तान ने इस मैच में राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जाहिर खान और हमजा कोटक की स्पिन चौकड़ी को टीम में चुना है. इन चारों के अलावा मोहम्मद नबी पांचवें स्पिनर हैं.

अफगानिस्तान ने बेशक सीमित ओवरों में अपने खेल से सभी को हैरान किया हो, लेकिन टेस्ट का अनुभव नहीं होना उसे भारी पड़ सकता है. मेहमानों ने हाल ही में बांग्लादेश को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी. इस जीत से अफगानिस्तान को आत्मविश्वास मिला है.

अफगानिस्तान की ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी है. यह बात उनके कप्तान असगर स्टानिकजाई भी जानते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा भी था कि उनके पास भारत से अच्छे स्पिनर हैं. राशिद, मुजीब ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने फिरकी में अच्छे-अच्छों को फंसाया है. अब, भारतीय बल्लेबाज टेस्ट में उनके चंगुल में आते हैं या नहीं, यह देखना होगा.

स्टानिकजाई के बयान से लगभग तय लग रहा है कि अफगानिस्तान की टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी और यमिन अहमदजाई तथा सैयद शिरजाद पर टीम के तेज गेंजबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी होगी.

Advertisement

बल्लेबाजी मेहमान टीम की सबसे बड़ी चिंता है. यहां कप्तान के बूते काफी कुछ निर्भर है. वहीं विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद उनके साथ अच्छी भूमिका निभा सकते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव.

अफगानिस्तान: असगर स्टेनिकजई, मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, एहसानुल्लाह जनात, नासीर जमाल, हशमतुल्ला शाहिदी, अफसर जजाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जाहिर खान, अमीर हमजा होताक, सैयद अहमद शिरजाद, यामिन अहमदजई वफादार, मुजीब उर रहमान.

Advertisement
Advertisement