scorecardresearch
 

Afghanistan Squad: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया है. स्पिनर मुजीब उर रहमान की टीम में वापसी हुई है, जो यूएई के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान को सौंपी गई है. 

Advertisement
X
Afghanistan Cricket Team (@Getty Images)
Afghanistan Cricket Team (@Getty Images)

साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अब भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी जमीन पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टी20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान को सौंपी गई है. 

चौंकाने वाली बात यह है कि 19 सदस्यीय टीम में नियमित टी20 कप्तान राशिद खान को भी स्क्वॉड में जगह मिली है, जबकि उनका एक भी मैच खेलना तय नहीं है. राशिद ने हाल ही में पीठ की सर्जरी कराई थी, जिससे वो उबर रहे हैं. स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान की टीम में वापसी हुई है, जो यूएई के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. इकराम अलीखिल को बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब और राशिद खान.

Advertisement

एसीबी के अध्यक्ष मीरवाइस अशरफ ने कहा, 'हमें तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने की खुशी है. भारत दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है और अफगानिस्तान टीम को उनके खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलते देखना बहुत सुखद है. हमारा मानना ​​है कि अफगानिस्तान टीम अब कमजोर नहीं है और उसने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. हम भारत के खिलाफ रोमांचक श्रृंखला की उम्मीद करते हैं.'

बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. फिर बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम टी20 सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा.

भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम सात बजे से
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम सात बजे से
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम सात बजे से

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement