टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिनव मुकुंद हाल ही में नस्लीय टिप्पणी के शिकार बने थे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों पर कुछ लोगों ने बेहद दी शर्मनाक टिप्पणियां की थी, हालांकि मुकुंद ने इसका जवाब सकारात्मक तरीके से देने का फैसला किया.
मुकुंद ने ना केवल अपने बल्कि हर उस शख्स जिसके साथ कभी ना कभी इस तरह का वाकया हुआ है, उन सभी के लिए आवाज उठाई. उन्होंने एक संवेदनशील ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की और अब उनके समर्थन में कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी उतर आए हैं.
— Abhinav mukund (@mukundabhinav) 9 August 2017
कप्तान कोहली ने ट्वीट किया कि, ‘‘बहुत अच्छा कहा अभिनव.’’ मुकुंद ने सोशल मीडिया पर नस्लवादी टिप्पणियों पर करारा जवाब देते हुए कहा है कि अपनी त्वचा के रंग के कारण वह खुद बरसों से यह अपमान झेलते आए हैं.
Very well said Abhinav. 👌
— Virat Kohli (@imVkohli) 10 August 2017
केवल कोहली ही नहीं रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या ने भी उनका समर्थन किया. अश्विन ने लिखा, ‘‘पढ़ें और सीखें, इसे बड़ा मसला नहीं बनायें क्योंकि यह किसी की भावनाएं हैं.’’ यहां तक कि बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा भी मुकुंद का बयान पढ़ने के बाद उनके समर्थन में आईं.
Corrrrrectttt 👍🏻👏🏼
— Gutta Jwala (@Guttajwala) 10 August 2017
Read and learn, don't make it a headline cos its someone's emotion. https://t.co/AnN9EMofj2
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) 10 August 2017
Muk on point 👌🏻🙏🏻👍🏻 I love 👶🏾 https://t.co/s6e4Xb5H7t
— hardik pandya (@hardikpandya7) 10 August 2017
मुकुंद ने अपने ट्विटर पेज पर एक बयान में त्वचा के रंग को लेकर भेजे गए कुछ संदेशों पर निराशा जताई है. मुकुंद ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहला टेस्ट की दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे. तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि उनके बयान में भारतीय क्रिकेट टीम के किसी सदस्य से कोई सरोकार नहीं है.