25 करोड़ से अधिक दर्शकों वाले भारत के नंबर 1 न्यूज चैनल 'आजतक' ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए 'आज तक 11' लॉन्च किया है. यह एक ऑनलाइन फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म है. आजतक ने क्रिकेट के लिए देशवासियों के प्यार और जुनून को और लाखों लोगों में फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म के लिए बढ़ रही चाहत को एक मंच पर सजा दिया है.
'आज तक 11' मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में क्रिकेट प्रेमियों को मैच से पहले अपनी खुद की टीम बनाने और अपने खेल कौशल के आधार पर पुरस्कार जीतने का मौका दे रहा है. आप अपनी वर्चुअल टीम बनाकर और लाइव मैच में खेलने वाली दोनों टीमों के सदस्यों में से 11 खिलाड़ियों को चुनकर इस खेल में हिस्सा ले सकते हैं.
'आज तक 11' यूजर्स एक ऐसी टीम चुन सकेंगे, जिसमें एक विकेटकीपर, 3-5 बल्लेबाज, 3-5 गेंदबाज, अधिकतम 3 ऑलराउंडर, 1 कप्तान और उप-कप्तान होंगे. यूजर्स को अपनी चुनी हुई टीम के खिलाड़ियों के ऑन-फील्ड प्रदर्शन, जैसे रन और विकेट के आधार पर प्वाइंट्स मिलेंगे. कप्तान के प्रदर्शन के लिए दोगुना अंक मिलेंगे और उप-कप्तान को 1.5 गुना अंक मिलेंगे. इसके अलावा यह इस खेल में सभी यूजर्स के लिए नियमों की लिस्ट और एक स्कोरिंग शीट भी होगी.
लाइव मैच के दौरान, यूजर्स को टीम के प्रदर्शन के आधार पर अंक मिलेंगे. खेल के दौरान लाइव-लीडरबोर्ड पर सभी वर्चुअल टीमों के यूजर्स की रैंकिंग दिखेगी. खेल के अंत में, लीडरबोर्ड पर फाइनल रैंक के साथ-साथ कमाई गई रकम भी प्रदर्शित होगी.
For latest update on mobile SMS