scorecardresearch
 

IPL: आज कोटला में दिल्ली को RCB का चैलेंज, नजरें ऋषभ पंत पर

आईपीएल के 12वें संस्करण में फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा.

Advertisement
X
फोटो- iplt20.com
फोटो- iplt20.com

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. मेजबान टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी. रविवार को यह मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा.

दिल्ली इस समय 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. दिल्ली हाल में नंबर-1 स्थान पर भी पहुंची थी और अब बेंगलुरु के खिलाफ एक जीत से वह प्लेऑफ में अपना कदम रख देगी.

दूसरी तरफ बेंगलुरु इस समय 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. बेंगलुरु को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे.

Advertisement

बेंगलुरु ने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को अपने घर में 17 रनों से हराया था. टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रनों का विशाल स्कोर बनाया था और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में 185 रनों पर रोक दिया था.

दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में छह विकेट से हराया है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 191 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे दिल्ली ने ऋषभ पंत के नाबाद 78 रनों के दम पर चार गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था.

Advertisement
Advertisement