scorecardresearch
 

IPL-10: कोटला में ताबड़तोड़ छक्कों से टूटा 7 साल पुराना रिकॉर्ड VIDEO

दिल्ली के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयंस के मुकाबले के दौरान 31 छक्के लगे, जो किसी भी आईपीएल मैच में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
ऋषभ पंत और संजू सैमसन
ऋषभ पंत और संजू सैमसन

आईपीएल-10 के 42 मैच में ताबड़तोड़ छक्कों से 7 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला ग्राउंड पर दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयंस के मुकाबले के दौरान 31 छक्के लगे, जो किसी भी आईपीएल मैच में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है.

 IPL मुकाबले में सर्वाधिक छक्के

31 : दिल्ली v गुजरात, 2017

30 : चेन्नई v राजस्थान, 2010

25 : किंग्स पंजाब v चेन्नई, 2008

25 : गुजरात v आरसीबी, 2017

2017 के दिल्ली-गुजरात के मैच में दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 20 छक्के, जबकि गुजरात की पारी में 11 छक्के लगे. दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 97 रनों की जोरदार पारी के दौरान सबसे ज्यादा 9 छक्के उड़ाए. संजू सैमसन ने 61 रनों की पारी में 7 छक्के लगाए.

नीतीश के बाद अब संजू, पारी में छक्के ही छक्के
दिल्ली-गुजरात के मुकाबले के दौरान एक संजू सैमसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में सिर्फ छक्के लगाए. यानी 61 रनों में 7 छक्के , 0 चौके. इस आईपीएल में ऐसा दूसरी बार हुआ है. इससे पहले 22वें मैच में मुंबई इंडियंस के नीतीश राणा ने 62 रनों की नाबाद पारी के दौरान एक भी चौका नहीं लगाया, बल्कि 7 छक्के लगाए थे.

Advertisement

IPL अजूबा! नाबाद 62 रन, 7 छक्के , 0 चौका...देखें PHOTOS

आईपीएल के 42वें मैच में देखिए छक्कों के नजारे

ऋषभ पंत


दिनेश कार्तिक


सुरेश रैना


Advertisement
Advertisement