scorecardresearch
 

22-02-2022: स्पेशल तारीख का क्रिकेटर्स से कनेक्शन, IPL टीम ने ट्वीट की फोटो

क्रिकेटर्स का उनकी जर्सी नंबर से स्पेशल कनेक्शन रहा है. कई खिलाड़ी काफी सोच-समझकर नंबर को चुनते हैं, आज यानी मंगलवार को कुछ ऐसी तारीख है जिसका क्रिकेटर्स से कनेक्शन निकला है.

Advertisement
X
22-02-2022 का स्पेशल कनेक्शन
22-02-2022 का स्पेशल कनेक्शन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्पेशल तारीख का निकला क्रिकेटर्स कनेक्शन
  • 22-02-2022 के नंबर्स क्रिकेटर्स जर्सी से मैच

आज एक खास तारीख है, ऐसी तारीख जिसका संयोग अलग ही है. 22-02-2022. इस तारीख को लेकर आज लोगों में काफी उत्साह है, सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के मीम्स, तर्क शेयर किए जा रहे हैं. इसका अब क्रिकेट से भी कनेक्शन निकल आया है. इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस तारीख को बनाते हुए कुछ क्रिकेटर्स के जर्सी नंबर पोस्ट किए हैं. 

राजस्थान रॉयल्स ने ट्विटर पर जो तस्वीर साझा की, उसमें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का टी-शर्ट नंबर दिखाया. विलियमसन 22, गांगुली 2 और आर्चर 22 नंबर की जर्सी पहनते रहे हैं. ऐसे में इसे 22-02-2022 से जोड़ा गया. 

बता दें कि सौरव गांगुली की जर्सी का नंबर 1, 99 और 24 रहा है. लेकिन साल 1999 के वर्ल्डकप के दौरान उन्होंने 2 नंबर की जर्सी भी पहनी थी. वहीं, केन विलियमसन तो 22 नंबर की जर्सी ही पहनते हुए नज़र आए हैं. 

क्रिकेटर्स की जर्सी का अलग-अलग मतलब होता है, कोई अपने जन्मदिन का नंबर पहनता है तो कोई किसी लकी नंबर को अपना जर्सी नंबर बनाता है. यही नंबर क्रिकेटर्स की पहचान भी है, जैसे सचिन तेंदुलकर का नंबर 10, महेंद्र सिंह धोनी का नंबर 7, युवराज सिंह का नंबर 12, विराट कोहली का नंबर 18 उनकी पहचान बन चुका है.

Advertisement

22-02-2022 एक स्पेशल तारीख है, यह पैलिनड्रोम तारीख है. यानी इस तारीख में सिर्फ दो ही संख्याओं का उपयोग किया गया है. यानी 0 और 2. इसे एंबीग्राम भी कहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement