scorecardresearch
 

IPL के 2 प्लेऑफ मुकाबले पुणे में नहीं, अब होंगे कोलकाता में

एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 क्रमश: 23 और 25 मई को कोलकाता में होंगे.

Advertisement
X
ईडन गार्डन्स, कोलकाता
ईडन गार्डन्स, कोलकाता

पुणे में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दो प्लेऑफ मैच अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर होंगे. टूर्नामेंट की संचालन परिषद ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.

...जब फैन ने धोनी के छुए पैर, फिर माही ने जो किया हो गया वायरल

आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई से कहा , परिषद ने इसकी पुष्टि कर दी है कि एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 क्रमश: 23 और 25 मई को कोलकाता में होंगे.’

मूल कार्यक्रम के अनुसार ये मैच पुणे में होने थे, जो अब चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान है. बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अविषेक डालिमया ने कहा ,‘हम प्लेऑफ की मेजबानी मिलने से खुश हैं और इसका इंतजार है.'

IPL-11: पीयूष चावला की फिरकी का कमाल, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

क्वालिफायर-वन 22 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा, जबकि 27 मई को फाइनल भी वहीं खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement