ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी. मैच से पहले पूरी टीम बर्मिंघम पहुंच चुकी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के होटल में हुए एक विवाद ने माहौल गर्म कर दिया है. दरअसल, टीम इंडिया जिस होटल में रुकी है वहां कुछ फैंस ने ऐसी हरकत की जिससे होटल मैनेजमेंट ने सख्त कदम उठाया है. टीम इंडिया बर्मिंघम के जिस होटल में ठहरी हुई है, वहां कुछ प्रशंसकों ने भारतीय खिलाड़ियों की प्राइवेसी का उल्लंघन करने की कोशिश की है.