scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

विराट कोहली ने इच्छा जताई और सचिन तेंदुलकर ने उसे पूरा भी किया, तारीफ में पढ़े कसीदे

Sachin Tendulkar and Virat Kohli
  • 1/8

लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. तब विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 साल पूरे हुए थे. इन सबके बीच अब तक 'सचिन बनाम कोहली' बहस का कोई अंत नहीं मिला. 2008 में डेब्यू करने के बाद से कोहली ने अपने आप को बहुत ही तेजी से ग्रेट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया है. 

Sachin and Kohli
  • 2/8

सचिन तेंदुलकर भी कोहली की तारीफ में कई बार यह बात कह चुके हैं. इस बार भी उन्होंने कोहली की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. साथ ही सचिन ने कोहली से जुड़े कुछ पुराने राज भी खोले हैं. इसमें एक किस्सा 2014 इंग्लैंड दौरे का भी है, जब कोहली ने सचिन से कुछ इच्छा जताई थी.

Sachin & Kohli
  • 3/8

तेंदुलकर ने ग्राहम बेनसिंगर (Graham Bensinger) से कहा कि विराट कोहली एक अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में पिछले दशक में उनका करियर किस तरह ऊंचाइयों तक पहुंचा, यह देखकर बेहद खुशी भी होती है. मैंने जब क्रिकेट की शुरुआत की थी, तब से मैं टीम का हिस्सा रहा हूं. मैंने कोहली में एक आग और भूख देखी है.

Advertisement
Sachin and Virat
  • 4/8

सचिन ने कहा कि कोहली ने शुरुआत से ही अपने खेल पर कड़ी मेहनत की है. उसने सफलताएं पाने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में बहुत कुछ बदलाव किया, जो वह करने में सक्षम था. यह सब चीजें बेहद ही शानदार रही हैं.

Kohli and Sachin
  • 5/8

विराट शानदार प्लेयर है. उसने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. अब यहां से उसके करियर में और भी बहुत कुछ बाकी है. कोहली उन प्लेयर्स में से हैं, जो अगली पीढ़ी पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं और कई लोगों को प्रेरित करते हैं.

Virat and Sachin
  • 6/8

सचिन ने कहा कि मुझे 2014 का वह वाकया याद है, जब मेरी कोहली से मुलाकात हुई थी. हमने कई सारी चीजों को लेकर बातें कीं. तब मुझे लगा कि यह बेहतर खिलाड़ी होगा. मैंने हमेशा ही खिलाड़ियों की मदद करने और उनके साथ अनुभव शेयर करने पर विश्वास किया है. 

Kohli & Sachin
  • 7/8

2014 में इंग्लैंड दौरे पर कोहली ने मुझसे संपर्क किया. तब वह चाहता था कि मैं उसके साथ काफी समय बिताऊं. मैंने वही किया. मैंने पहले भी कहा कि हर पीढ़ी अपना हीरो देखती है और उनसे प्रेरित होकर अपना लक्ष्य और सपने तय करते हैं.

Kohli, Sachin & Ashish Nehra
  • 8/8

सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 15921 रन, 463 वनडे में 18426 और एक टी20 में 10 रन बनाए हैं. जबकि विराट कोहली ने अब तक 99 टेस्ट में 7962 रन, 260 वनडे में 12311 और 97 टी20 में 3296 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन ने 100 और कोहली ने 70 शतक जमाए हैं. 

Advertisement
Advertisement