मुनाफ पटेल की धारदार गेंदबाजी के बाद एडेन ब्लिजार्ड के तूफानी अर्धशतक की मदद से मुंबई ने एलीमिनेटर मैच में कोलकाता को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
मुंबई की टीम ने 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.
चार दिन में कोलकाता को दो बार हराने वाली मुंबई को फाइनल में जगह बनाने के अब 27 मई को दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई के चेपक स्टेडियम में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ना है.
कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए.
मुंबई की ओर से मुनाफ पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए.
मुंबई ने एलीमिनेटर मैच में कोलकाता को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
इसके साथ ही कोलकाता की टीम की चुनौती पूरी तरह समाप्त हो गई है.
मुंबई के कप्तान सचिन तेंदुलकर रोमांचकारी जीत से काफी उत्साहित हैं. दोनों ही टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला.
टी-20 के लीग मुकाबलों में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इसमें हारने वाली टीम कोलकाता अब बाहर हो गई है.