नंबर 6: केदार जाधव नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. केदार जाधव ने न सिर्फ बल्ले से टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में कई उपयोगी पारियां खेली है, बल्कि जब भारत को बीच के ओवरों में कई नाजुक मौकों पर विकेट की तलाश थी तब इन्होंने ही टीम को सफलता दिलाई हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में जाधव ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए थे, जो भारत के लिए बहुत उपयोगी साबित हुए.