इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्व कप में मंगलवार को खेले गए एक अहम मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से शिकस्त देकर भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया. यह लगातार तीसरी बार है जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. भारत के 315 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश ने काफी जुझारूपन दिखाया और एक समय भारतीय गेंदबाजों के लिए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को आउट करना मुश्किल लग रहा था. ऐसे में भारत के तेज गेंदबाज बुमराह ने टीम को सफलता दिलाई और बाद में लिए उनके विकेट ने भारत की जीत को सुनिश्चित किया. बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट लिए.
भारत के मैच जीतने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया और बुमराह की शानदार गेंदबाजी और तारीफ में ऐसे-ऐसे मीम्स बनाए जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
राज वर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने फिल्म वेलकम के एक सीन को शेयर किया जिसमें लिखा हुआ है कि अरे कब तक तेरी गलतियों का टोकरा लेकर मैं अपने सिर पर घूमता रहूंगा. यहां नाना पाटेकर की तुलना बुमराह और तस्वीर में दिख रहे बाकी लोगों की तुलना टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर से की गई है.
राहुल नाम के ट्विटर यूजर ने बुमराह की शानदार गेंदबाजी को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म का एक सीन शेयर किया है जिसमें लिखा हुआ है आवाज नीचे..इस तस्वीर में बुमराह को अक्षय कुमार की तरह दिखाया गया है जो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आवाज नीचे करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर 87 साल की एक वृद्ध महिला प्रशंसक चारुलता पटेल की तस्वीर को लोगों ने खूब शेयर किया है जिसमें बांग्लादेश की जीत पर लिखा गया है कि चलो आज रात पार्टी करते हैं.
आफताब नाम के एक ट्विटर यूजर ने मिर्जापुर वेब सीरीज का एक सीन शेयर करते हुए विराट कोहली और बुमराह के बीच की बातचीत को दिखाया है. विराट इस तस्वीर में बुमराह से कहते हैं कि हमें विकेट की जरूरत है और वहीं कालीन भैय्या जिन्हें बुमराह के रूप में दिखाया गया है वो कह रहे हैं कि हम प्रबंध करते हैं, आप चिंता मत कीजिये.
जो नाम के ट्विटर यूजर ने मैच को लेकर फिल्म खट्टा मीठा का एक सीन शेयर किया है. इस तस्वीर में फैंस कह रहे हैं कि लगता है हम मैच हार रहे हैं. इस पर जॉनी लिवर बने बुमराह कहते हैं कि अभी विकेट लेकर देता हूं.
बुमराह की शानदार गेंदबाजी पर सोशल मीडिया जमकर झूमा और एक फैन ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा बुमराह की गेंदबाजी के बाद दुनिया के बाकी गेंदबाज पूछ रहे हैं कि मैं क्या करूं फिर जॉब छोड़ दूं.