शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से शिकस्त दे दी. टीम इंडिया की इस जीत में शिखर धवन का अहम योगदान रहा. उन्होंने 86 रनों की नाबाद पारी खेली. धवन ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
शिखर धवन वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेजी से 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में 6 हजार रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज भी बने.
🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021
Congratulations to @SDhawan25 on completing 6⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs 👏 👏 #TeamIndia #SLvIND
Follow the match 👉 https://t.co/rf0sHqdzSK pic.twitter.com/OaEFDeF2jB
धवन ने 23 रन पूरा करते ही भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. धवन ने 6000 रन पूरा करने के लिए 140 पारियां खेली. वहीं गांगुली ने 147 पारियों में 6 हजार रन पूरे किए थे.
इस लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 136 पारी में यह मुकाम हासिल किया था. उन्हें इस आंकड़े को पार करने में 6 साल 83 दिन लगे थे. वहीं, स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 6000 रन पूरे करने के लिए 162 पारी, एमएस धोनी ने 166 और सचिन तेंदुलकर ने 170 पारियां खेली थी.
ओवरऑलर रिकॉर्ड की बात करें, तो धवन 6 हजार वनडे रन बनाने वाले दुनिया के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (123 पारी) ने वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन पूरे किए हैं. दूसरे स्थान पर विराट कोहली (136 पारी) हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (139) तीसरे स्थान पर हैं.
श्रीलंका के खिलाफ पूरे किए 1000 रन
धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिए. वह जब 17 के निजी स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया. धवन ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 17 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.
धवन ने तोड़ा 37 साल पुराना रिकॉर्ड
शिखर धवन ने पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की. इसके साथ ही वह भारत की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं. धवन ने टॉस के लिए उतरते ही ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.