scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs SL: धवन ने 86 रनों की पारी में बनाए ये रिकॉर्ड, गांगुली को छोड़ा पीछे

Shikhar Dhawan
  • 1/8

शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से शिकस्त दे दी. टीम इंडिया की इस जीत में शिखर धवन का अहम योगदान रहा. उन्होंने 86 रनों की नाबाद पारी खेली. धवन ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Shikhar Dhawan and ishan kishan
  • 2/8

शिखर धवन वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेजी से 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में 6 हजार रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज भी बने. 

Shikhar Dhawan
  • 3/8

धवन ने 23 रन पूरा करते ही भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. धवन ने 6000 रन पूरा करने के लिए 140 पारियां खेली. वहीं गांगुली ने 147 पारियों में 6 हजार रन पूरे किए थे.
 

Advertisement
virat kohli
  • 4/8

इस लिस्ट में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 136 पारी में यह मुकाम हासिल किया था. उन्हें इस आंकड़े को पार करने में 6 साल 83 दिन लगे थे. वहीं, स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 6000 रन पूरे करने के लिए 162 पारी, एमएस धोनी ने 166 और सचिन तेंदुलकर ने 170 पारियां खेली थी. 

Shikhar Dhawan
  • 5/8

ओवरऑलर रिकॉर्ड की बात करें, तो धवन 6 हजार वनडे रन बनाने वाले दुनिया के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (123 पारी) ने वनडे में सबसे तेज 6 हजार रन पूरे किए हैं. दूसरे स्थान पर विराट कोहली (136 पारी) हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (139) तीसरे स्थान पर हैं.

Shikhar Dhawan
  • 6/8

श्रीलंका के खिलाफ पूरे किए 1000 रन 

धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिए. वह जब 17 के निजी स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया. धवन ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 17 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.

Shikhar Dhawan
  • 7/8

धवन ने तोड़ा 37 साल पुराना रिकॉर्ड

शिखर धवन ने पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की. इसके साथ ही वह भारत की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं. धवन ने टॉस के लिए उतरते ही ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

Shikhar Dhawan
  • 8/8

धवन की उम्र 35 साल और 225 दिन है. उन्होंने मोहिंदर अमरनाथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अमरनाथ ने 1984 में 34 साल 37 दिन की उम्र में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इस तरह से धवन ने 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. 
 

Advertisement
Advertisement