आईपीएल-10 में किंग्स इलेवन पंजाब 'करो या मरो' के अभियान पर है. टीम की को-ऑनर प्रीति जिंटा को हार पसंद नहीं है..., तभी तो उन्होंने मुंबई इंडियंस का सपोर्ट कर रहे अभिषके बच्चन का गला तक पकड़ लिया.
दरअसल, पिछले मैच में मुंबई-पंजाब आमने-सामने थे. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही पंजाब का पहला विकेट गिरा. तभी अभिषेक बच्चन खुशी मनाते हुए प्रीति को चिढ़ाने लगे. तभी मजाक-मजाक में प्रीति ने उनका गला पकड़ लिया.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच को देखने के लिए कई स्पेशल गेस्ट्स भी स्टेडियम पहुंचे थे. जिनमें बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी शामिल थे. मैदान पर प्रीति मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी से भी मिलीं.
प्लेऑफ रेस में शामिल होने के लिए उसे अपना आखिरी और 14वां मुकाबला जीतना ही पड़ेगा. साथ ही यह टीम सनराइजर्स हैदराबाद की हार की भी राह देखेगी, क्योंकि हैदराबाद अगर अपना आखिरी मुकाबला जीत जाता है, तो किंग्स की छुट्टी हो जाएगी.
मौजूदा आईपीएल के 51वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 रनों से मात दी. इसके साथ ही पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रहीं.