रायपुर में जारी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स को पहली हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड लीजेंड्स ने उसे 6 रनों से मात दे दी. इंग्लैंड लीजेंड्स की जीत के हीरो केविन पीटरसन रहे. उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेली. पीटरसन ने इसके लिए सिर्फ 37 गेंदों का सामना किया.
40 साल के पीटरसन की पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 202.70 का रहा. उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. पीटरसन ने 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की सबसे तेज फिफ्टी है.
केविन पीटरसन ने प्रज्ञान ओझा, इरफान पठान और मुनाफ पटेल के खिलाफ आक्रामक शॉट खेले. पीटरसन की बल्लेबाजी को देखकर लगा ही नहीं कि उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लिया है. फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर उनकी बैटिंग की चर्चा की और संन्यास वापस लेने की मांग तक कर दी.
मैच के बाद इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी पीटरसन की पारी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की लगा ही नहीं उन्होंने खेलना छोड़ दिया है. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए टोन सेट किया और 13 ओवरों तक बल्लेबाजी की. सचिन ने कहा कि आप जितनी भी तैयारी कर लें, कभी-कभी वो काम नहीं करती हैं.
पीटरसन ने जहां बल्ले से कमाल किया तो इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने गेंद से दम दिखाया. उन्होंने 4 ओवर में 15 देकर 3 विकेट झटके. पनेसर की गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड लीजेंड्स ने इंडिया लीजेंड्स को 182 रनों तक रोकने में सफल रही. पीटरसन और पनेसर के प्रदर्शन से क्रिकेट फैन्स को 2012 सीरीज की याद आ गई.
#INDLvsENGL
— Aman (@BeInG_a_MaN1) March 9, 2021
Kevin Pietersen smashing Indian bowlers ✅
Panesar troubling Indian batsmen and getting Sachin Tendulkar out ✅
Me : pic.twitter.com/b5NnbsGdG6
एक यूजर ने ट्वीट किया कि पीटरसन भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन बरसा रहे हैं और पनेसर तेंदुलकर को आउट कर रहे हैं. वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच 2012 टेस्ट सीरीज की याद आ गई. बता दें कि 2012 में इंग्लैंड भारत दौरे पर आई थी. इस दौरान 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए भारत को 2-1 से सीरीज में मात दी थी. सीरीज में पीटरसन और पनेसर ने शानदार खेल दिखाया था. इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड सीरीज जीतने में सफल रहा थी.
#INDLvsENGL#RoadSafetyWorldSeries2021
— Adαrsh (@adarsh_018) March 9, 2021
*English Batsman to Kevin Pietersen How He is Playing Smoothly on Indian Pitch* pic.twitter.com/GaR9eO94lM