आईपीएल-2018 के लिए 91 कैप्ड प्लेयर्स खरीदे गए. जिनमें से ऐसे 9 खिलाड़ी हैं, जो पहली बार आईपीएल में खेलेंगे. ऐसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों में माइकल सैंटरनर, मोईन अली, इविन लुईस, मुजीब जादरान, जेसन बेहरेनडोर्फ, अकिला धनंजय, लुंगी नगीदी, मार्क वुड और दुष्मंता चमीरा शामिल हैं.
1. मिशेल सैंटनर: न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रु. में खरीदा. सैंटनर ने 17 टेस्ट, 48 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.
2. मोईन अली: इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.70 करोड़ रु. में खरीदा. मोईन ने 49 टेस्ट, 68 वनडे और 22 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.
3. इविन लुईस : वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने 3.8 करोड़ रु. में खरीदा. लुईस ने 25 वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.
4. मुजीब जादरान : अफगानिस्तान के इस स्पिनर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रु. में खरीदा. मुजीब ने 3 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं.
5. जेसन बेहरेनडोर्फ : ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रु. में खरीदा. जेसन 2 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.
6. अकिला धनंजय : श्रीलंका के इस ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रु. में खरीदा. अकिला ने 19 वनडे, 9 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.
7. लुंगी नगीदी : साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रु. में खरीदा. नगीदी 2 टेस्ट, 3 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.
8. मार्क वुड : इंग्लैंड के इस गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रु. में खरीदा. वुड 10 टेस्ट, 23 वनडे, 2 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.
9. दुष्मंता चमीरा : श्रीलंका के इस गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रु. में खरीदा. चमीरा ने 6 टेस्ट, 20 वनडे, 16 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.