अगले सात दिनों तक उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी होगी. इसकी वजह से तीन पश्चिमी विक्षोभों का सक्रिय होना. आज यानी 30 जनवरी से लेकर 2 फरवरी 2024 तक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश तथा बर्फबारी हो सकती है.
अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभों की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में बारिश तथा बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है.
हिमाचल प्रदेश और पंजाब में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने तथा बिजली गिरने की आशंका भी है. पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है.

ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. देश के कुछ हिस्सों में तापमान के गिरने से ठंड बनी रहेगी. इनमें बिहार भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के हिस्सों में भी सर्दी का प्रकोप रहेगा. बारिश की वजह से अगले पांच दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर से राहत मिलेगी.
कोहरे से नहीं मिलेगा छुटकारा
देश के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान कोहरे से छुटकारा नहीं मिलेगा. उत्तर प्रदेश के बड़े इलाके को घने से बहुत घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहेगा. उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में भी कोहरा रहेगा.