scorecardresearch
 

उत्तर भारत में बारिश-बर्फबारी के आसार, ठंड कम होगी... लेकिन कोहरे से फिलहाल राहत नहीं

अगले एक सप्ताह तक उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों तक बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसकी वजह है तीन-तीन पश्चिमी विक्षोभों का तेजी से सक्रिय हो जाना.

Advertisement
X
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों के बाद मौसम बदलने के आसार हैं. (सभी फोटोः पिक्साबे)
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों के बाद मौसम बदलने के आसार हैं. (सभी फोटोः पिक्साबे)

अगले सात दिनों तक उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी होगी. इसकी वजह से तीन पश्चिमी विक्षोभों का सक्रिय होना. आज यानी 30 जनवरी से लेकर 2 फरवरी 2024 तक जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश तथा बर्फबारी हो सकती है. 

अगले चार दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभों की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में बारिश तथा बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान है. 

हिमाचल प्रदेश और पंजाब में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने तथा बिजली गिरने की आशंका भी है. पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में  ओलावृष्टि हो सकती है.  

India Weather

ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी
 
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. देश के कुछ हिस्सों में तापमान के गिरने से ठंड बनी रहेगी. इनमें बिहार भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के हिस्सों में भी सर्दी का प्रकोप रहेगा. बारिश की वजह से अगले पांच दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर से राहत मिलेगी. 

Advertisement

कोहरे से नहीं मिलेगा छुटकारा

देश के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान कोहरे से छुटकारा नहीं मिलेगा. उत्तर प्रदेश के बड़े इलाके को घने से बहुत घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहेगा. उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में भी कोहरा रहेगा.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement