scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

रोमानिया में बाढ़ से भीषण तबाही... सैकड़ों लोग घरों से बेघर, देखें PHOTOS

Romania flood destruction
  • 1/10

रोमानिया में हुई मूसलाधार बारिश से देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में भीषण बाढ़ आ गई. सबसे ज्यादा प्रभावित निएमट और सूसेवा काउंटी हैं जहां दो नदियों के तट टूटने से स्थिति और गंभीर हो गई है. PHOTOS: AP

Romania flood destruction
  • 2/10

मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया और कई गांव जलमग्न हो गए. उत्तरी रोमानिया के ब्रोस्टेनी गांव में बाढ़ से हुई क्षति देखी जा सकती है. PHOTOS: AP

Romania flood destruction
  • 3/10

पूर्वी रोमानिया के नीम्ट और सुसेवा काउंटियां सबसे ज़्यादा प्रभावित रहीं. यहां दो नदियां अपने तटों को तोड़कर बह गईं. रोमानिया के सुसेवा काउंटी के ब्रोस्टेनी शहर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दृश्य. PHOTOS: Reuters

Advertisement
Romania flood destruction
  • 4/10

भारी बारिश और तेज हवाओं से घरों की छतें उड़ गईं, पेड़ उखड़ गए हैं. सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. सुसेवा काउंटी के ब्रोस्टेनी गांव तक पहुंचने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. PHOTOS: Reuters

Romania flood destruction
  • 5/10

ब्रोस्टेनी गांव में अचानक आई बाढ़ के बाद क्षतिग्रस्त वाहन. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारीश की चेतावनी दी है. इससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है. PHOTOS: AP

Romania flood destruction
  • 6/10

बाढ़ ने नौ काउंटियों के 25 गांवों को प्रभावित किया है. सबसे ज्यादा नुकसान निएमट और सूसेवा काउंटी में हुआ है. बाढ़ से क्षतिग्रस्त वाहनों और इलाके का निरिक्षण करते बचावकर्मी. PHOTOS: AP

Romania flood destruction
  • 7/10

रोमोनिया की पर्यावरण मंत्रालय की जल प्रबंधन एजेंसी के अनुसार निएमट काउंटी में बिस्त्रिता नदी का जलस्तर 390 सेंटीमीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान (350 सेंटीमीटर) से 40 सेंटीमीटर अधिक हो गया था. PHOTOS: AP

Romania flood destruction
  • 8/10

तस्वीर में बिखरा कीचड़, क्षतिग्रस्त वाहन और टूटे घर दिखाई दे रहे हैं. बचाव ऐजेंसियों के अनुसार नीम्ट काउंटी से लगभग 890 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. PHOTOS: Reuters

Romania flood destruction
  • 9/10

मूसलाधार बारीश और बाढ़ के प्रभाव से कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. कुछ इलाकों में फोन का नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा है. PHOTOS: AP

Advertisement
Romania flood destruction
  • 10/10

मूसलाधार बारीश और तेज हवाओं के कारण कई पेड़ सड़कों पर गिर गए और कई पुल ढह गए है.  सरकार ने ढ़ह चुके पुलों और सड़कों की मरम्मत को काम शुरू करवा दिया है. बाढ़ से प्रभावित लोगों को अस्थायी आश्रय, भोजन, और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. PHOTOS: AP

Advertisement
Advertisement