ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे नजर दोष के बारे में. अगर आपको ये लगता है कि आपको या आपके बच्चे को बार-बार नजर लग जाती है तो एक नींबू सिर से पैर तक सात बार घुमाएं. साथ में पूजा वाली घंटी बजाते रहें. नींबू को दो भाग में काटकर घर से दूर फेंक दें. लोबान या गूगल की धूनी से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. साथ ही जानेंगे आज का उपाय भी, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में बात आपकी राशियों के राशिफल की.