Sawan 2024: सावन महादेव की भक्ति और उपासना का महीना है. इस साल श्रावण मास 22 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक रहने वाला है. सावन का पूरा महीने बहुत ही कल्याणकारी माना गया है. ज्योतिष के विशेषज्ञों के अनुसार, सावन का सोमवार अविवाहित और संतान न पाने वाले दंपत्तियों के लिए बहुत मायने रखता है. अगर आपकी शादी-विवाह में बाधा आ रही या संतान प्राप्ति से जुड़ी कोई समस्या है तो शिवलिंग पर कुछ खास उपाय कर उसे दूर किया जा सकता है.
शीघ्र विवाह के उपाय
यदि आपकी शादी-विवाह में बाधा आ रही है तो सावन के किसी भी सोमवार एक खास उपाय कर लें. सावन के सोमवार 108 बेलपत्र लें हर बेलपत्र पर चंदन से 'राम' लिखें. एक-एक करके सारे बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित कर दें. इसके बाद भगवान शिव से जल्दी विवाह होने की प्रार्थना करें.
संतान सुख का उपाय
यदि संतान सुख नहीं मिल रहा है तो सावन के सोमवार शिवजी के मंदिर जाएं और शिवलिंग पर घी अर्पित करें. फिर उन्हें जल की धारा चढ़ाएं. इसके बाद भगवान शिव से संतान प्राप्ति की प्रार्थना करें. अगर आप सावन के महीने में किसी भी शिवालय में जाने में असमर्थ हैं तो आप घर पर ही शिवलिंग की उपासना कर सकते हैं. लेकिन शिवलिंग को घर में स्थापित करने के कुछ विधान बताए गए हैं.
घर में शिवलिंग स्थापित करने के नियम?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में हमेशा अंगूठे से छोटा शिवलिंग ही रखें. घर में कभी भी दो शिवलिंग नहीं रखने चाहिए. शिवलिंग इस तरह रखें कि जलधारा की दिशा उत्तर की ओर हो. शिवलिंग पर हमेशा जलधारा गिरती रहनी चाहिए. घर में रखे शिवलिंग की नियमित पूजा होनी चाहिए. घर में जिस जगह शिवलिंग स्थापित किया गया है, वहां तामसिक भोजन या मांसाहार का सेवन वर्जित है.
इस बार सावन में कितने सोमवार
22 जुलाई- सावन का पहला सोमवार व्रत
29 जुलाई- सावन का दूसरा सोमवार व्रत
05 अगस्त- सावन का तीसरा सोमवार व्रत
12 अगस्त- सावन का चौथा सोमवार व्रत
19 अगस्त- सावन का पांचवां सोमवार व्रत