1- मेष राशि
आज के दिन आपका ध्यान विदेश या अपने स्थान से बाहर जुड़े हुए कई सारी चीज़ों पर जाएगा. आप में से कई लोग अपने करियर को आगे बढ़ाने से जुड़े अहम फ़ैसले लेंगे.
2- वृष राशि
कर्ज या शिक्षा से जुड़ा कोई अहम निर्णय आज के दिन लेंगे. हो सकता है किसी पुराने कर्ज की एकमुश्त लंबी किश्त आप चुका पाएं.
3- मिथुन राशि
कर्ज से जुड़े किसी मसले में आपको कुछ चिंता महसूस होगी. आप किसी से आर्थिक मदद या नौकरी की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन आज के दिन किसी भी प्रकार की सहायता नज़र नहीं आ रही है.
4- कर्क राशि
पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी, संबंध घनिष्ठ होंगे और पुरानी मित्रता प्रगाढ़ होगी. साथ ही आपपार्टनरशिप से जुड़े अहम फ़ैसले ले सकते हैं.
टैरो टिप्स 23 जुलाई 2020: इन 3 राशि वालों को हो सकती टेंशन, इन अचूक तरीकों से बनाएं दिन को खास5- सिंह राशि
सब कुछ होते हुए भी आप को कुछ चीज़ों से कहीं न कहीं असंतुष्टि महसूस होगी. जीवन ने आपको सब कुछ दिया है लेकिन कहीं आपको ऐसा लगेगा कि आप सब चीज़ें छोड़कर निकल जाएं और जीवन में कुछ नई शुरुआत करें.
6- कन्या राशि
जीवन के नए सफर की शुरुआत करना चाह रहे हैं लेकिन फिलहाल आपको किसी का भी सहयोग नहीं मिल रहा है. बेझिझक होकर अपने जीवन के नए सफ़र की नए पड़ाव की शुरुआत करें.
7- तुला राशि
बहुत दिनों से आप किसी एक नई ख़बर की तलाश में थे. बहुत दिनों से आप किसी एक नई नौकरी या प्रस्ताव की तलाश में थे.
राशिफल 23 जुलाई 2020: इन 6 राशियों को आज होगा जबरदस्त फायदा, जानें अपनी राशि का हाल
8- वृश्चिक राशिआज के दिन आपको सावधान रहना है. वाहन मशीनरी के प्रयोग से नुक़सान भी हो सकता है. हो सकता है कुछ समय के लिए एक झटका महसूस करें.
9- धनु राशि
आज के दिन आपका विश्वास आध्यात्मिक चीज़ों पर बहुत बढ़िया तरीक़े से बढ़ेगा. हो सकता है कि आप किसी मंदिर या फिर किसी धार्मिक स्थान की यात्रा प्लान करें.
10- मकर राशि
आज का दिन ऐसा गुजरेगा जैसे आपके किस्मत का पहिया घूम रहा हो. आज का दिन आपके लिए जीवन में एक बहुत बड़े बदलाव की स्थिति बनाकर ला रहा है. आप में से कई लोग जीवन की एक नए पड़ाव की शुरुआत करेंगे.
करियर राशिफल 23 जुलाई 2020: सिंह राशि वालों के लिए आज बेहद खास दिन, इन्हें होगी निराशा
11- कुम्भ राशिएक नया प्रस्ताव आएगा, एक अच्छी ख़बर आपके दिन को ख़ूबसूरत बनाएगी. बहुत दिनों से आपके जीवन में रोमांस की कमी थी, आज के दिन ये कमी की भरपाई होती नज़र आ रही है.
12- मीन राशि
समय है थोड़ा सा अपने आपको अपनी परिस्थितियों में ढालने का. हो सकता है आप बहुत ज़्यादा अकेलापन महसूस कर रहे हों और मन में मायूसी महसूस कर रहे हों.
Aaj Ka Panchang: पंचांग 23 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल