सावन का हर शनिवार धन संपत्ति के लिए विशेष होता है. सावन में शनि की पूजा सबसे ज्यादा फलदायी होती है. इसमें शनि की पूजा करने हर समस्या दूर हो सकती है. इस बार सावन के शनिवार को अमावस्या भी है. अतः यह शनिवार विशेष फलदायी होगा. इस दिन नौकरी संबंधी समस्याओं का निवारण बहुत आसानी से किया जा सकेगा.
उपाय 1 - अगर नौकरी मिलने में बाधा आ रही हो
- सावन के शनिवार को भगवान शिव के मंदिर जाएं
- शिव जी को अपनी आयु के बराबर बेलपत्र अर्पित करें
- हर बेल पत्र के साथ "नमः शिवाय" कहें
- इसके बाद पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं
- "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जप करें
- शीघ्र नौकरी प्राप्ति की प्रार्थना करें
उपाय 2 - अगर नौकरी में उन्नति न हो पा रही हो
- सावन के शनिवार को प्रातः शिवजी को जल अर्पित करें
- सायं पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं
- इसके बाद यथाशक्ति "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः" का जप करें
- जप के बाद खाने पीने की चीज़ का दान करें
- खाने की चीज़ों में काला चना जरूर हो
- नौकरी में उन्नति की प्रार्थना करें
उपाय 3 - अगर बदलाव चाहते हों परन्तु नहीं हो पा रहा हो
- सावन के शनिवार को प्रातः भगवान शिव को लाल फूल अर्पित करें
- सायंकाल पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं
- वृक्ष की नौ परिक्रमा करें
- परिक्रमा के समय मन ही मन "ॐ शं शनैश्चराय नमः" जपते रहें
- परिक्रमा के बाद किसी निर्धन को सिक्कों का दान करें
- बदलाव के लिए प्रार्थना करें