scorecardresearch
 

महाकुंभ में फिल्मी सितारों का जमावड़ा

तीर्थराज प्रयाग में गंगा, यमुना और पवित्र सरस्वती नदियों के संगम तट पर चल रहे सबसे बड़े धार्मिक मेले, महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने के बीच बॉलीवुड के फिल्मी सितारों का भी जमावड़ा लगने वाला है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

तीर्थराज प्रयाग में गंगा, यमुना और पवित्र सरस्वती नदियों के संगम तट पर चल रहे सबसे बड़े धार्मिक मेले, महाकुम्भ में देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने के बीच बॉलीवुड के फिल्मी सितारों का भी जमावड़ा लगने वाला है.

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, पूनम पांडे और अभिनेता तुषार कपूर जहां महाकुंभ आकर डुबकी लगा चुके हैं, वहीं हास्य अभिनेता राजपाल यादव कल्पवास के लिए अपने धर्मगुरु के आश्रम पहुंच गए हैं.

खबर है कि 27 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर पड़ने वाले शाही स्नान से पहले अगले तीन-चार दिनों में अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ आने वाले हैं.

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के भी सपरिवार महाकुंभ में आने की खबर है. मेला प्रशासन फिल्म अभिनेताओं की सूचना गुप्त रखा रहा है, ताकि उन्हें देखने के लिए ज्यादा भीड़ न उमड़े और अव्यवस्था से बचा जा सके.

कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बहुत जल्द वह महाकुंभ जाकर अपनी आने वाली फिल्म 'एनीबडी कैन डांस-एबीसीडी' का प्रचार करेंगे. इसी तरह हॉलीवुड अभिनेत्री कैथरीन जीटा जोंस भी महाकुंभ आने की इच्छा जता चुकी हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति को शाही स्नान के साथ शुरू हुआ 55 दिवसीय महाकुम्भ मेला आगामी 10 मार्च तक चलेगा.

Advertisement
Advertisement