scorecardresearch
 

करियर राशिफल 31 जुलाई 2020: तुला राशि वालों के लिए आज खास दिन, धनु वालों का होगा मतभेद

करियर राशिफल (Career Horoscope) 31 जुलाई 2020: मिथुन राशि वालों के लिए आज के दिन का समय बहुत अच्छा है. आपके नेतृत्व शक्ति और नए काम को करने का तरीका सराहा जाएगा. राशि के अनुसार जानिए कारोबार और नौकरी को लेकर कैसा गुजरेगा आपका आज का दिन.

Advertisement
X
Career Horoscope 31 July 2020: आज का करियर राशिफल
Career Horoscope 31 July 2020: आज का करियर राशिफल

1- मेष राशि

काम के दृष्टिकोण से समय मध्यम है. आज के दिन आपको पहले से कहीं अधिक प्रयासरत रहना पड़ेगा.

2- वृष राशि

आज के दिन आप काम के दृष्टिकोण से नई विचारधारा द्वारा यदि किसी कार्य को पूर्ण करना चाहेंगे तो आपके पक्ष में रहेगा.

3- मिथुन राशि

काम के लिए आज का दिन आपके लिए यह समय बहुत अच्छा है. आपके नेतृत्व शक्ति और नए काम को करने का तरीका सराहा जाएगा.

आर्थिक राशिफल 31 जुलाई 2020: सिंह राशि वालों के लिए लकी शुक्रवार, तुला राशि वालों के बढ़ेंगे खर्च

4- कर्क राशि

काम के दृष्टिकोण से इस समय अलगाव की परिस्थिति बनी हुई है. थोड़ा सा ध्यान केंद्रित करें बेवजह परेशान न हों.

5- सिंह राशि

काम के दृष्टिकोण से यह समय पहले से अच्छा रहेगा. किसी महिला का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा है.

Advertisement

6- कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा. साथ ही साथ आपको छोटी-छोटी परेशानियों और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 31 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

7- तुला राशि

काम के दृष्टिकोण से समय अच्छा रहेगा. वहीं आपके काम को सराहा जाएगा. काम को लेकर आप में अद्भुत क्षमता रहेगी.

8- वृश्चिक राशि

काम के दृष्टिकोण से समय मध्यम है. अभी अलगाव की स्थिति बनी हुई है. थोड़ा काम पर केंद्रित होना आपके लिए आवश्यक है.

9- धनु राशि

छोटी-छोटी उलझनें बढ़ सकती हैं. वैचारिक मतभेद संभव है. काम के दृष्टिकोण से आपका समय मध्यम है.

टैरो राशिफल 31 जुलाई: धनु राशि वालों के पूरे होंगे काम, वृश्चिक वालों को लगेगा झटका!

10- मकर राशि

काम के दृष्टिकोण से समय मध्यम है. अभी आपमें काम को लेकर अलग परिस्थिति बनेगी. घर पर सहयोग प्राप्त होगा.

11- कुंभ राशि

काम के दृष्टिकोण से समय मध्यम है. लेकिन कोई भी काम आपको आर्थिक लाभ की तरफ ले जा सकता है. बशर्ते आप सही दिशा में काम कर रहे हों.

12- मीन राशि

आज काम के दृष्टिकोण से आपका समय अच्छा है. लेकिन आपको एक नए सिरे से काम करना है. ये समय आपको यश की प्राप्ति दिलाएगा.

Advertisement
Advertisement