तुला राशि (Libra Horoscope) धन की प्राप्ति होगी, नौकरी में तरक्की के योग हैं, किसी शुभचिंतक से मदद ले सकते हैं. व्यापार से जुड़े कार्य पूरे होंगे, गणेश जी की आरती करें. शुभ रंग रहेगा गुलाबी और उपाय- किसी गरीब को एक किला चावल का दान करें. बता दें कि इस राशि के लिए भाग्यशाली दिन शुक्रवार है. वहीं लकी नंबर 6, 15, 24, 33, 42, 51 और 60 हैं. तुला राशि वालों में संतुलन और ऊर्जा भरपूर होती है. इस राशि के लोग राजनयिक, सतर्क, आकर्षक, संतुलित होते हैं. वहीं तुला राशि वाले लापरवाह और अस्थिर होते हैं. वीडियो में देखें कैसा रहेगा आज का दिन. अन्य राशियों का हाल जानने के लिए नीचे क्लिक करें 'राशिफल'.