Panchang 03 November 2022 Thursday: 03 नवंबर 2022, दिन-गुरुवार, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि 19.30 बजे तक फिर एकादशी तिथि , शतभिषा नक्षत्र. चंद्रमा- मकर राशि में 14.16 बजे तक फिर कुंभ राशि. सूर्य- तुला राशि में. अभिजित मुहूर्त का समय होगा दोपहर 11.42 से 12.26 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 13.27 से 14.50 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है कि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाहिए. दिशा शूल रहेगा दक्षिण.