वृषभ (Taurus):-
Cards:- Eight of swords
अगर कुछ भी समझ पाना संभव नहीं है. तो परिस्थिति के अनुकूल कार्य करें. ईश्वर पर अपना विश्वास बनाए रखें. इस बात की निश्चिंतता बनाए रखें. कि सफलता जरूर मिलेगी. को व्यर्थ के विचारों से बाहर निकले. किसी पर अति विश्वास ना करें. अपने कार्यों को स्वयं पूर्ण करने का प्रयास करें. विचारों में आ रही उथल-पुथल के चलते तनाव हो सकता है. धैर्य और संयम के साथ कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करें. किसी ऐसी स्थिति को अनदेखा न करें. जो आगे चलकर आपके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकती हैं. आर्थिक मामलों से संबंधित सभी अधिकार अपने पास सुरक्षित रखें. नए लोगों के साथ कार्य करते समय उस कार्य की पूर्ण जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करें. आपका अतिविश्वास ओर अज्ञानता दूसरों के लिए फायदेमंद हो सकती है. अपने कार्य की सफलता का श्रेय दूसरों को न लेने दें. सच का हमेशा साथ दे. ये आपकी योग्यता और काबिलियत को प्रभावित करेगी. उच्च अधिकारियों के सामने खुद को बेहतर साबित करने के प्रयास सफल होंगे. खुद पर विश्वास बनाए रखें. अपनी कमजोरी को किसी के सामने व्यक्त न करें. लोग आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं.
स्वास्थ्य: तेज गति से वाहन चलाते समय सिर में चोट लग सकती है. किसी भी कार्य को करते समय सावधानी बनाए रखें.
आर्थिक स्थिति: आपके द्वारा की गई आर्थिक मदद को सामने वाला आपकी कमजोरी ना समझ ले. इस बात का ध्यान रखें.
रिश्ते: जीवनसाथी के व्यवहार कुछ समझने का प्रयास करें. कभी-कभी व्यवहार में आया परिवर्तन सामने वाले की सोच को व्यक्त कर सकता है.