scorecardresearch
 

आज 31 मार्च 2024 का वृष राशिफल (Taurus Horoscope): करियर कारोबार में अच्छा करेंगे, खानपान बेहतर रहेगा

Vrish rashifal 31 March 2024: प्रेम स्नेह से सबका मन जीतेंगे. सहकार में आगे रहेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. परिजनों के मध्य सहयोग रहेगा. मित्रता बल पाएगी. रिश्तों में सुधार होगा. सोच विचार से आगे बढ़ेंगे. अपनों के संग खुशियों को साझा करेंगे. संपर्क संवाद में प्रभावी होंगे. प्रियजनों की सुनेंगे.

Advertisement
X
2 Horoscope Taurus Vrish
2 Horoscope Taurus Vrish

Taurus /Vrish rashifal, Aaj Ka Rashifal:

संबंधों का लाभ उठाने का प्रयास बनाए रखेंगे. साझा मामलों में सुधार बढ़ेगा. दाम्पत्य जीवन में हर्ष आनंद रहेगा. करीबियों से संबंधों में संवार बनाए रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्या को गति देंगे। पेशेवरों को सफलता मिलेगी. साझीदारी के प्रयास बेहतर बनाए रखेंगे. भूमि भवन से जुड़ीं योजनाओं को गति देंगे. करियर कारोबार में लाभ बढ़ेगा. विषयों को लेकर स्पष्टता बढ़ेगी. परिस्थितियां सकारात्मक रहेंगी. प्रियजनों से करीबी बढ़ेगी. श्रेष्ठ जनों से भेंट होगी. दाम्पत्य में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा.


धनलाभ- महत्वपूर्ण गतिविधियां बल पाएंगी। विविध उपलब्धियां उत्साहित रखेंगी. आय के स्त्रोत बेहतर होंगे. वार्ताओं में प्रभावी रहेंगे. उद्योग व्यापार को मजबूती देंगे. बड़े प्रयास सधेंगे. करियर कारोबार को बेहतर बनाएंगे. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. जोखिम उठाने की सोच रहेगी. आर्थिक मामलों में गति बढ़ाएं. लाभ और प्रभाव में वृद्धि होगी. सबसे तालमेल रखेंगे. नेतृत्व व प्रबंधन बेहतर होगा. निरंतरता व अनुशासन रखेंगे.

प्रेम मैत्री- प्रेम स्नेह से सबका मन जीतेंगे. सहकार में आगे रहेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. परिजनों के मध्य सहयोग रहेगा. मित्रता बल पाएगी. रिश्तों में सुधार होगा. सोच विचार से आगे बढ़ेंगे. अपनों के संग खुशियों को साझा करेंगे. संपर्क संवाद में प्रभावी होंगे. प्रियजनों की सुनेंगे.

Advertisement

स्वास्थ्य मनोबल- साथी समकक्ष सहयोगी होंगे. कार्यगति बढ़ाएंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. मनोबल से भरे रहेंगे. अवसरों को भुनाएंगे। पद प्रतिष्ठा पाएंगे. सेहत अच्छी रहेगी.

शुभ अंक : 4 और 6
शुभ रंग : मेहरून
आज का उपाय : भगवान भास्कर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. सूखे फल मेवे बांटें. टीमवर्क बनाए रखें.बड़ा सोचें.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement