scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 22 मार्च 2021: मीन राशि वाले प्रदोष काल में करें शिव जी की आरती, जानें सभी राशियों के उपाय

Today Tarot Tips 22 March 2021: मीन राशि के लोगों के कामकाज में आज काफी हद तक व्यस्तता रहेगी. फाइनेंस से संबंधित कार्यों को अधिक महत्व दें. आज के दिन प्रदोष काल में शिव जी की आरती करना लाभदायक रहेगा. जानें सभी राशियों के खास उपाय.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 22 March 2021: आज का राशिफल
Tarot Card Reading Today 22 March 2021: आज का राशिफल

1- मेष राशि: The Sun
समय मान प्रतिष्ठा वर्धक है. रुकावट तथा बाधाओं के बावजूद आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में सफल रहेंगे. किसी विशेष रुचिपूर्ण कार्य में भी आपका सुखद समय व्यतीत होगा. आप तनावमुक्त महसूस करेंगे.
उपाय: शिव स्तोत्र का पाठ करें.

2- वृषभ राशि: The Moon
व्यर्थ के वाद-विवाद में ना पड़ें. अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों पर ही ध्यान दें. बजट को अपनी आवश्यकता के अनुसार सीमित और संतुलित रखना जरूरी है. इस समय पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी.
उपाय: मंदिर में गुड़ का दान करें.

3- मिथुन राशि: Eight of Wands
कार्यक्षेत्र में दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा स्वयं ही अपनी मेहनत द्वारा कार्यों को निपटाने का प्रयास करें. किसी भी परेशानी में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना आपकी समस्या को हल करेगा. नौकरी में आपको अपनी योग्यता के अनुसार उचित परिणाम हासिल होंगे.
उपाय: शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें.

4- कर्क राशि: Empress
नई योजनाएं बनाने तथा नए उपक्रम करने के लिए समय अनुकूल है. आपकी मेहनत तथा प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे. कुछ समय से चल रहे पारिवारिक गिले-शिकवे दूर करने के लिए उचित समय है.
उपाय: नमः शिवाय का 108 बार पाठ करें.

Advertisement

5- सिंह राशि: Eight of Cups
अपनी ईगो और गुस्से जैसी कमियों पर काबू पाने का प्रयास करें. कोई भी कार्य करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह जांच-पड़ताल अवश्य करें. नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें.
उपाय: भगवान शिव को मिश्री अर्पित करें.

6- कन्या राशि: Queen of Swords
व्यक्तिगत व्यस्तता की वजह से कार्य क्षेत्र पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. फिर भी गतिविधियां उत्तम तरीके से चलती रहेंगी. नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने किसी कार्य को उचित अंजाम देने से प्रमोशन के योग बन सकते हैं.
उपाय: शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें.

7- तुला राशि: Nine of Cups
जीवनसाथी का घर परिवार के प्रति पूर्ण सहयोग रहेगा तथा उत्तम व्यवस्था बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है. बदलते मौसम का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. योगा और व्यायाम आपको स्वस्थ रखेगा.
उपाय: धतूरा भगवान शिव पर अर्पित करें.

8- वृश्चिक राशि: The Strength
पुराने मित्र या रिश्तेदारों के साथ अचानक से मुलाकात होगी, जिसके कारण मानसिक तनाव का सामना हो सकता है. रिश्ता चाहे जिसके साथ भी हो, लेकिन उसे किस तरह से निभाना है, इसका निर्णय आप खुद भी ले सकते हैं. इसलिए दूसरों के बर्ताव का अधिक असर खुद पर ना होने दें.
उपाय: गरीबों को खाना खिलाएं.

Advertisement

9- धनु राशि: The Chariot
अपने भावी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सुनियोजित ढंग से कार्य करने की आपकी प्रणाली सफल रहेगी. दोपहर बाद परिस्थितियां अति अनुकूल हैं. मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करना आपको खुशी प्रदान करेगा.
उपाय: सफ़ेद चन्दन का तिलक मस्तक पर लगाएं.

10- मकर राशि: Page of Swords
कुछ लोग स्वार्थ की भावना से आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा उठा सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक ध्यान दें. बिना वजह किसी के भी कार्य में हस्तक्षेप ना करें, अन्यथा इसका असर आपके मान सम्मान पर भी पड़ सकता है.
उपाय: रोज़मेरी एसेंस का प्रयोग करें.

11- कुम्भ राशि: Three of Cups
नौकरी अथवा व्यवसाय में किसी प्रकार की पेपर संबंधी गड़बड़ी हो सकती है. इसलिए बहुत अधिक सावधानी बरतें. हालांकि, दोपहर बाद परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी. आर्थिक निवेश संबंधी बातों पर पुनर्विचार अवश्य करें.
उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें.

12- मीन राशि: The Hermit
परिवार तथा जीवनसाथी के साथ शॉपिंग आदि पर जाने का प्रोग्राम बनेगा. आपसी मेलजोल और एक साथ समय गुजारना आपको खुशी देगा. कामकाज में काफी हद तक व्यस्तता रहेगी. फाइनेंस से संबंधित कार्यों को अधिक महत्व दें. ऑफिस में आपको अपनी कार्यप्रणाली को उचित बनाए रखने के लिए ज्यादा प्रयास की जरूरत है.
उपाय: शिव जी की आरती प्रदोष काल में करें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement