scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 14 मार्च 2021: कुंभ राशि वालों को मिलेगा प्यार, तुला वाले आज करें गेहूं दान

Tarot Tips Today 14 March 2021: कुंभ राशि के लोगों को नौकरी या व्यापार में अतिरिक्त आर्थिक आय की संभावना है. पारिवारिक लोगों का प्यार मिलेगा. जबकि तुला राशि के लोगों को परिस्थिति से संबंधित सभी बातों पर गौर करने की आवश्यकता होगी. आज के दिन गेहूं का दान करें.

Advertisement
X
Tarot Card Reading Today 14 March 2021: आज का राशिफल
Tarot Card Reading Today 14 March 2021: आज का राशिफल

1- मेष राशि: Page of cups
आज दिन भर व्यस्तता बनी रहेगी. रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पारिवारिक अव्यवस्था को दूर करने का प्रयास कामयाब रहेगा. समय लाभदायक परिस्थितियां बनाने वाला है.
उपाय: सूर्य को तांबे के लोटे से जल दें.

2- वृष राशि: Queen of cups
आज आप व्यावसायिक मोर्चे पर एकाग्रता के साथ शुरुआत करेंगे. गाड़ी चलाते समय सावधान रहें व गति को नियंत्रित रखें. लापरवाही से वाहन चलाने वालों से उचित दूरी बनाकर रखें.
उपाय: एक पात्र में जल लेकर उसमें कुमकुम डालकर बरगद के वृक्ष पर चढ़ाएं.

3- मिथुन राशि: Eight of swords
संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. लव रिलेशनशिप के निर्णय पर आप कायम रहने की कोशिश करेंगे. घुटने और पैर से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है.
उपाय: शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें.

4- कर्क राशि: King of cups
दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां और रुकावटें आएंगी परंतु दोपहर बाद परिस्थितियां संभल भी जाएंगी. किसी भी अनैतिक काम के प्रति रुचि एवं तनाव ना लें. अपनी छवि को साफ सुथरा बनाकर रखना जरूरी है.
उपाय: पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाएं. 

Advertisement

5- सिंह राशि: The Emperor
काम से संबंधित बातों में क्लेरिटी आने से आपके अंदर काम करने का उत्साह जागेगा. लव रिलेशनशिप के लिए आपके द्वारा सकारात्मकता दिखेगी. शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े लोग करियर से संबंधित निर्णय लेने की हड़बड़ी न करें.
उपाय: गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें.

6- कन्या राशि: Queen of Pentacles
व्यवसाय में आपकी कार्य प्रणाली बहुत ही बेहतरीन रहेगी. जिससे कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था बनी रहेगी. संपर्क सूत्रों द्वारा नए अनुबंध प्राप्त होंगे. ऑफिस में सहयोगियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है.
उपाय: हरिवंशपुराण का पाठ करें.

7- तुला राशि: The Fool
आज आपको परिस्थिति से संबंधित सभी बातों पर गौर करने की आवश्यकता होगी. खुद के अनुभवों का उपयोग कर पाएंगे. केवल खुद के बारे में ही सोचते रहने की वजह से अब खुद का तो फायदा कर रहे हैं, लेकिन किसी करीबी व्यक्ति का बड़ा नुकसान होने की आशंका है.
उपाय: तांबा या गेहूं का दान करें.

8- वृश्चिक राशि: The chariot
आज आपको सभी काम कायदे के दायरे में रहकर ही करने होंगे. भले ही आपको इसकी वजह से कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़े. आपके द्वारा रखी हुई बातों को लोगों द्वारा नकारा जा सकता है. 
उपाय: शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं, काले तिल दान करें.

Advertisement

9- धनु राशि: The Magician
परिवार में मांगलिक कार्य का आयोजन होने वाला है, अपनों के साथ मिलकर मन खुश रहेगा. सामाजिक कार्यों में यश मिलेगा. पैतृक संपत्ति से नुकसान की संभावना है. फिर भी अपना विश्वास कम ना होने दें.
उपाय: सुबह सूर्य को अर्घ्य दें.

10- मकर राशि: Moon
मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग अपने काम को ध्यानपूर्वक करें. आर्थिक लाभ बढ़ सकता है. फिर भी मानसिक संतुष्टि प्राप्त करने के लिए जिन बातों से आपका लगाव है उन्हें करने पर जोर देना होगा. परिवार को सम्मान प्राप्त हो सकता है.
उपाय: आदित्य हदय स्त्रोत का पाठ करें.

11- कुंभ राशि: Six of Pentacles
नौकरी या व्यापार में अतिरिक्त आर्थिक आय की संभावना है. पारिवारिक लोगों का प्यार मिलेगा. परिस्थिति को नए सिरे से देखने का नजरिया आपको मित्र द्वारा प्राप्त हो सकता है. अपने काम को ठीक से करने की कोशिश करते रहें.
उपाय: रामायण के बाल्यकांड का पाठ करें.

12- मीन राशि: Five of wands
लव लाइफ को ठीक करने के लिए पार्टनर के द्वारा प्रयत्न किए जाएंगे. युवाओं के करियर से संबंधित बदलाव के निर्णय से परिवार में चिंता का वातावरण बना रहेगा. पारिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा.
उपाय: राम दरबार की विधिवत तरीके से पूजा करें.

 

Advertisement
Advertisement