1- मेष राशि: Queen of cups
पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. आर्थिक मामलों में सुधार होगा और संबंधों में मधुरता आएगी.
उपाय: हनुमान बाहुक का पाठ करें.
2- वृष राशि: The Heirophant
लड़ाई-झगड़े एवं विवाद से दूर रहें. कोर्ट कचहरी के चक्कर में ना पड़ें और मामले को बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा. आपके किसी बड़े सम्मान या पुरस्कार मिलने के योग हैं.
उपाय: घर की दक्षिण दिशा में चौमुखा दीपक जलाएं.
3- मिथुन राशि: The Chariot
लेन-देन के मामलों में अधिक सावधानी बरतें. दांपत्य जीवन में भी कुछ कटुता आ सकती है. विवाह संबंधित वार्ता में कुछ विलंब के योग हैं.
उपाय: बजरंगबाण का पाठ करें.
4- कर्क राशि: Queen of Pentacles
स्वास्थ्य उत्तम रखेगा. कार्य व्यापार की दृष्टि से किया गया प्रयास पूर्णता सफल रहेगा. न्यायिक मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं.
उपाय: हनुमान जी को रोट का भोग लगाएं.
5- सिंह राशि: Five of cups
शिक्षा प्रतियोगिता से संबंधित छात्र भविष्य को संवारने के लिए पढ़ाई में अधिक मन लगाएं. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति के योग हैं.
उपाय: पुस्तक का दान करें.
6- कन्या राशि: Eight of swords
स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. मित्रों तथा संबंधियों से बहुत सहयोग की उम्मीद न रखें. कार्य व्यापार की दृष्टि से समय अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा.
उपाय: हनुमान मंदिर के शिखर के दर्शन करें.
7- तुला राशि: Nine of swords
आपकी सभी समस्याओं का निदान होगा. साहस एवं पराक्रम की वृद्धि होगी. कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे.
उपाय: गुड़ का दान करें.
8-वृश्चिक राशि: Seven of cups
काम की व्यस्तता की वजह से परिवार से दूर हो सकते हैं. युवाओं को बात करते समय खास ध्यान रखने की जरूरत है. आपकी बातों से बेवजह विवाद हो सकता है.
उपाय: मां लक्ष्मी की उपासना करें.
9- धनु राशि: Three of pentacles
अपने पैसों का आप अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे. आर्थिक स्थिरता होने के कारण आप कार्यों को अभी तक पूरा नहीं कर पाए थे वो सपना पूरा करना अब आसान होगा.
उपाय: चन्दन का तिलक लगाएं.
10- मकर राशि: six of swords
पुराने विवादों को मिटाने का मार्ग प्राप्त होगा. मित्र की सहायता से आज आपको किसी विषय में फायदा भी हो सकता है. मन में उत्साह एवं खुशी बनी रहेगी.
उपाय: सरस्वती मंत्र का जाप करें.
11- कुम्भ राशि: Two of Pentacles
आपने कार्यों की जो योजना बनाई थी उसी के तहत आगे बढ़ने का प्रयास करना होगा. पारिवारिक दूरियों के कारण आपको मानसिक तकलीफ हो सकती है.
उपाय: सुहाग का सामन किसी मंदिर में दें.
12- मीन राशि: The lovers
आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. काफी समय से अधूरे पड़े कार्य आज पूरे होने के योग हैं. सरकारी सर्विस के लिए भी आवेदन करना अच्छा रहेगा.
उपाय: केसर युक्त खीर का मां लक्ष्मी को भोग लगाएं.