scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 05 जनवरी 2021: धनु-तुला राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, इन 3 राशियों में तनाव के योग

Today Tarot Horoscope 05 january 2021: तुला और धनु राशि के लोगों को आज के दिन कोई खुशखबरी मिल सकती है. पारिवारिक समर्थन से सभी कार्य पूर्ण होंगे जबकि सिंह और कुंभ राशि में तनाव के योग हैं.

Advertisement
X
Tarot Horoscope Today 05 january 2021: आज का टैरो राशिफल
Tarot Horoscope Today 05 january 2021: आज का टैरो राशिफल

1- मेष राशि
बहुत दिनों से किसी खबर का इंतजार कर रहे थे तो अब वो पूरी होगी. नौकरी या धन लाभ से जुड़ा कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है. आज का दिन अच्छा रहेगा.

2- वृष राशि
आज के दिन आपको शोहरत एवं ख्याति प्राप्त होगी. जिन लोगों को संतान सुख की कामना है वो पूरी होगी. कार्यों में सफलता पाने के लिए आज का दिन शुभ है. 

3- मिथुन  राशि
किसी अपने को खोने की खबर मिल सकती है. आज के दिन अचानक अहम काम होते होते रुक सकते हैं. कई चुनौतियां आपकी परेशानी का कारण बनेंगी.

देखें: आजतक LIVE TV
 
4- कर्क राशि 
अधिकारी वर्ग का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. पिता या पिता तुल्य व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा. आज के दिन आप उच्च स्तर पर काम कर पाएंगे. 

5- सिंह राशि 
किसी बात को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है. मन में दुविधा की स्थिति बनी रहेगी. मानसिक तनाव दूर करने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें. 

6- कन्या राशि
किसी महिला द्वारा आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. अपनी शक्ति के बल पर आगे बढ़ पाएंगे. आप में से कई लोग आध्यात्मिक तौर पर प्रबल महसूस करेंगे.

Advertisement

7- तुला राशि
आज कोई प्रस्ताव आपके दिन को बेहतर बनाएगा. अचानक कोई खुशखबरी मिल सकती है. पारिवारिक समर्थन से सभी कार्य पूर्ण होंगे.

8- वृश्चिक  राशि 
किसी संस्थान द्वारा आपको लाभ मिलेगा. धार्मिक तौर पर आप आगे बढ़ेंगे. किसी वरिष्ठ गुरु द्वारा आपको आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त होगा. 

9- धनु राशि 
आप में से कई लोगों को आश्चर्यजनक सूचना मिल सकती है. आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. संतान द्वारा सुख एवं संतान सुख दोनों प्राप्त होंगे.

10- मकर राशि 
जीवन में संतुलन बनाना ज़रूरी है. प्रेम संबंध आपके अच्छे रहेंगे लेकिन किसी बात को लेकर उलझन महसूस करेंगे. कागजी कार्यों में परेशानी हो सकती है.

11- कुंभ राशि
कार्यों में छोटी अड़चन आज आपकी परेशानी का कारण बन सकती है. मानसिक तनाव एवं बेचैनी घेरे रहेगी. पारिवारिक विवाद में उलझ सकते हैं. 

12- मीन राशि 
कार्यों में स्थिरता आपके लिए बेहद आवश्यक है. आलस से बाहर निकलकर आगे बढ़ने का प्रयास करना होगा. पारिवारिक संतुलन बनाने में समर्थ रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement