scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 7 जून 2025: धनु वालों को निवेश करने से मिलेगा लाभ, जानें कैसा जाएगा आज का दिन

Tarot horoscope 7 जून 2025: कार्य क्षेत्र में सभी लोगों से मिली प्रशंसा ने आत्मविश्वास को दुगुना कर दिया हैं. इन सबके बावजूद खुद में अकेलापन महसूस कर सकते है. इस भीड़ भरी जगह से दूर कही एकांत में समय व्यतीत करने की तैयारी कर सकते हैं. प्रिय के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंधों ने आपके मन को काफी आघात पहुंचाया है.

Advertisement
X
Sagittarius Tarot Horscope
Sagittarius Tarot Horscope

धनु (Sagittarius):-
Cards:- The Hermit

अब समय विश्राम लेने का है. लंबे समय से किसी कार्य की सफलता के लिए कठिन मेहनत करते आए हैं. उस कार्य की अच्छी सफलता ने आपको संतुष्ट किया है. कार्य क्षेत्र में सभी लोगों से मिली प्रशंसा ने आत्मविश्वास को दुगुना कर दिया हैं. इन सबके बावजूद खुद में अकेलापन महसूस कर सकते है. इस भीड़ भरी जगह से दूर कही एकांत में समय व्यतीत करने की तैयारी कर सकते हैं. प्रिय के किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंधों ने आपके मन को काफी आघात पहुंचाया है. इन सबके बाद भी आपके कार्य या व्यवसाय पर इस बात का आपने कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया. सभी के साथ आपका मधुर स्वभाव और समझदारी लोगों को आपके अंदर के दुःख का अहसास नहीं कराती हैं. परिजनों के साथ किसी बात पर मतभेद बढ़ सकते हैं. अपने अतीत से थोड़ा दूर जाने की कोशिश करेंगे. जल्द ही किसी नए व्यक्ति से मुलाकात आपकी कुछ पुरानी धारणाओं में परिवर्तन ला सकती हैं. सामने वाले की मंशा समझने का प्रयास कर सकते हैं. 

Advertisement

स्वास्थ्य:मानसिक तनाव को दूर करने के प्रयास करें,बढ़ाने के नहीं. गर्भवती महिलाएं के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें. 

आर्थिक स्थिति: पूर्व में किए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता हैं. नए धन निवेश पर विचार कर सकते हैं. 

रिश्ते: जीवनसाथी के साथ किसी बात पर हुई तकरार से परिवार में क्लेश हो सकता हैं. सामने वाला अपनी गलती को न मानकर आपको ही दोषी साबित करने पर तुला हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement