scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 7 जून 2025: मकर राशि वालों को मिल सकता है ऐसा धन, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot horoscope 7 जून 2025: आपसी बातचीत से इसे दूर करने का प्रयास अच्छा प्रतिफल देगा. कई बार संवादहीनता रिश्तों को खराब कर देती हैं. कभी कभी कुछ स्थितियों में चुप रहना अच्छा होता है. पर हमेशा चुप रहना आपको अपराधबोध से भर सकता हैं. गलत बात पर विरोध जरूर करें.

Advertisement
X
Capricorn Tarot Horscope
Capricorn Tarot Horscope

मकर (Capricorn):-
Cards:- The Moon

बचपन से मिले कलहपूर्ण वातावरण का असर आपकी सोच को प्रभावित कर गया है. नकारात्मकता आप पर हावी हो सकती हैं. जिसके चलते अपने वर्तमान जीवन से असंतुष्ट हो रहे हैं. अपने जीवन में बदलाव लाइए. बचपन की यादों और दु:खद घटनाओं को भूलकर आगे बढ़ने के प्रयास करें. जो बीत गया है,उसे बदला नहीं जा सकता. पर उन बातों से सीख लेकर आगे उन्हें न दोहराने का प्रयास करें. प्रिय के साथ कुछ अनबन हो सकती हैं. आपसी बातचीत से इसे दूर करने का प्रयास अच्छा प्रतिफल देगा. कई बार संवादहीनता रिश्तों को खराब कर देती हैं. कभी कभी कुछ स्थितियों में चुप रहना अच्छा होता है. पर हमेशा चुप रहना आपको अपराधबोध से भर सकता हैं. गलत बात पर विरोध जरूर करें. ताकि सामने वाले को अपनी गलती का अहसास हो. आपके और आपके सहयोगियों के बीच किसी तीसरे व्यक्ति आकर मतभेद करा सकता हैं. जिससे आपकी योजना की सफलता पर असर पड़ सकता हैं.  उच्च अधिकारियों के साथ किसी नए कार्य पर विचार कर सकते हैं. हो सकता हैं, कि किसी नई योजना की जिम्मेदारी आप को सौंपी जा सकें. 

Advertisement

स्वास्थ्य:बदलते मौसम में लू लगने की संभावना बन सकती हैं. दोपहर में बाहर जाते समय अपने को अच्छे से ढककर रखें. 

आर्थिक स्थिति: इस समय किसी को उधार न दें. समय प्रतिकूल है. वापस मिलने की गुंजाइश नजर नहीं आ रही हैं. 

रिश्ते:पैसों के लेनदेन के चलते करीबी लोगों के साथ विवाद हो सकता हैं. प्रयास करें कि विवाद को ज्यादा बढ़ने से पहले सुलझा लिया जाएं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement