वृषभ (Taurus):-
Cards:- The Lovers
अतीत का कोई प्रेम संबंध के सामने आने से आपके जीवन में काफी उथल पुथल मच सकती है. जिससे आपके वर्तमान रिश्तों में कुछ परेशानी उत्पन्न हो रही है. आपकी किसी भी बात को सामने वाला सच नहीं मान रहा है. जीवनसाथी का शक आपके प्रति बढ़ता नजर आ रहा है. कार्य क्षेत्र में उच्च अधिकारियों ने किसी अफवाह के चलते आपको अपनी सफाई देने के लिए कहा है. आप अपनी बेगुनाही साबित करने की भरसक कोशिश कर सकते है.
किसी सहयोगी का सहयोग आपकी इस कोशिश को कामयाब बनाने में मदद कर सकता है. परिवार में किसी विवाद के चलते किसी तरह की हाथपाई की संभावना बनती नजर आ रही है. सभी लोग एक दूसरे से बात करने से कतराते नजर आएंगे. आपके पड़ोस के किसी व्यक्ति का ईर्ष्यावश आपके खिलाफ किसी गलतफहमी को लोगों के मन में उत्पन्न करने का नाकाम प्रयास किया है. कुछ लोग इस बात को सही मान सकते है.
स्वास्थ्य:मुंह में छाले होने से रह रहकर उठता दर्द काफी परेशान कर रहा है. खाने पीने में काफी तकलीफ उठाना पड़ रही है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक स्थिति ठीक बनी हुई है. किसी को उधार दिया पैसा वापस मिलेगा.
रिश्ते:शक और गुस्सा आपके प्रेम संबंध को खत्म कर सकता है. अपने रिश्तों को सुधारने का प्रयास करे.