scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 4 june 2024 Tula (Libra): आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, धन कमाने के नए स्त्रोत मिलेंगे

Tarot horoscope 4 june 2024: कुछ समय पूर्व किसी शल्य क्रिया से आप गुजरे हैं. धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार आता नजर आ रहा है. अपने खानपान को संयमित और नियमित करने का प्रयास करें. आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. धन कमाने के नए स्त्रोत आपके सामने आ सकते है. धन को उधार देने से पूर्व जांच पड़ताल कर ले. 

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

तुला (Libra):-
Cards : The Magician 

किसी बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे है. छोटी छोटी सफलताओं से अपने अंदर एक नई ऊर्जा और जुनून महसूस करेंगे. कार्यों को समय पर पूरा करेंगे. कठिन कार्यों को अपनी बुद्धिमता और संयम के साथ पूरा करके अपने उच्च अधिकारियों की प्रशंसा के पात्र बन सकते है. लोग आपकी कार्य कुशलता और व्यवहार से प्रभावित होते आए है. नए उद्देश्य, आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ किया गया कार्य आगे बढाने में सहायक रह सकता है. थोड़ी सावधानी और सतर्कता व्यवहार में लाना जरूरी है.

अति आत्मविश्वास में कई बार धोखा हो सकता है. नए लोगों पर विश्वास करने से पहले अच्छे से जांच परख कर लें. लोगों से साम,दाम,दंड और भेद किसी भी नीति का प्रयोग कर अपना काम निकालना आपको अच्छे से आता है. चार पहिया वाहन या किसी नई संपत्ति को खरीदने के प्रयास सफल होते नजर आएंगे. 

स्वास्थय : कुछ समय पूर्व किसी शल्य क्रिया से आप गुजरे है. धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार आता नजर आ रहा है. अपने खानपान को संयमित और नियमित करने का प्रयास करें. 

आर्थिक स्थिति : आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. धन कमाने के नए स्त्रोत आपके सामने आ सकते है. धन को उधार देने से पूर्व जांच पड़ताल कर ले. 

रिश्ते : मनचाहे जीवनसाथी की कल्पना अब पूरी हो सकती है. किसी रिश्ते में दूरी बढ़ सकती है. परिजनों के साथ एक लंबी यात्रा की तैयारियां पूरी हो सकती है. किसी मित्र के विवाह में शामिल होने का मौका उत्साहित करेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement