scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 31 July 2025 Dhanu(Sagittarius): धनु राशि वालों को हो सकता है लाभ, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 31 July 2025 Dhanu(Sagittarius): अपने कार्य का पुनःविश्लेषण कर स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं. गलत संगत और गलत लोगों से मित्रता के चलते जीवनसाथी बुरे व्यसनों में फंस सकता हैं. सामने वाले को किसी बुजुर्ग की मदद से समझाने की कोशिश कर सकते हैं

Advertisement
X
धनु राशिफल
धनु राशिफल

धनु (Sagittarius):-

Cards:- Knight of Pentacles

जीवनसाथी की मां की तबियत को लेकर चिंता बढ़ती ही जा रही हैं. सामने वाले की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होने से सब कुछ रुका हुआ सा महसूस हो रहा हैं. परिवार में किसी का जिद्दी और जुनूनी व्यवहार रिश्तों में तनाव ला सकता हैं. कार्य क्षेत्र में किसी योजना की शुरुआत तो बहुत जोर शोर से हुई. पर अब वो धन की कमी के चलते अटक गई हैं. जिस कारण अशांति बढ़ रही हैं. इस कार्य की सफलता आपके लिए तरक्की को नए रास्ते खोल सकती हैं. जल्द से जल्द कार्य को शुरू करवाने के लिए सहयोगियों के साथ अपने उच्च अधिकारियों से बात कर सकते हैं. हालांकि सभी लोग धैर्य,संयम और शांति के साथ आगे बढ़ रहे हैं. फिर भी आ रही बाधाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अपने कार्य का पुनःविश्लेषण कर स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं. गलत संगत और गलत लोगों से मित्रता के चलते जीवनसाथी बुरे व्यसनों में फंस सकता हैं. सामने वाले को किसी बुजुर्ग की मदद से समझाने की कोशिश कर सकते हैं. समय लग सकता हैं,पर आप जरूर सफल होंगे. ऐसा आपको विश्वास हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य: कहीं बाहर यात्रा में किसी तरह के त्वचा रोग के होने की संभावना बन रही हैं. खुद को किसी भी तरह के जहरीले कीड़े के काटने से बचाएं.

आर्थिक स्थिति: धन का छोटा निवेश कर सकते हैं. ये अपने भविष्य के लिए करेंगे.

रिश्ते: प्रिय और उसके परिवार के साथ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं. सामने वाले के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकेंगे.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement