तुला (Libra):-
Cards:- Page of Cups
पूर्व में रिश्तों को निभाने की समझ अभी आप में नहीं थी. जिसके चलते बने बनाए रिश्ते बिगड़ चुके है. अब समय उन रिश्तों में सुधार लाने का मौका दे रहा हैं. अपने मुंह अपनी तारीफ करने की आदत सामने वाले के लिए मजाक बन सकती हैं. धइस बात का अवश्य ध्यान रखें, कि आप किसी ओर क्या बातें कर रहे हैं. जरूरत से ज्यादा मीठा बोलने वालों से थोड़ा सजग रहें. आपका कोई करीबी आप पैसों से संबंधित किसी जाल में फंसा सकता हैं. यदि ऐसी बात सामने आए. तो लालच में पड़कर बिना सोचे समझे कहीं भी धन राशि का निवेश न करें. कुछ लोगों की ईर्ष्या आपके किसी कार्य को खराब कर सकती हैं. आने वाले अवसर प्राप्त करने में भी कुछ अवरोध हो सकते हैं. कोशिश करें कि अपनी योजनाएं ज्यादा लोगों से साझा न करें. प्रिय के परिवार के किसी उत्सव में शामिल हो सकते हैं. प्रिय से विवाह की इच्छा उसके परिजनों के सामने रखने का प्रयास करेंगे. अपने परिजनों से अपने प्रेम संबंध और शादी के बारे में बात कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में नए पद की प्राप्ति की संभावना हैं.
स्वास्थ्य:पानी के किनारे यदि आप कार्य कर रहे हैं. तो ध्यान रखें कि पानी के ज्यादा नजदीक न जाएं.
आर्थिक स्थिति: किसी कार्य के लिए सामने वाले ने पैसे उधार लिए थे. समय बीतने पर भी उसने अभी तक थोड़ी सी रकम भी वापस नहीं की हैं.
रिश्ते: मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता हैं. संतान के साथ उसके शिक्षा संस्थान जाने की तैयारी कर सकते हैं.