scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 30 जुलाई 2025: तुला वाले धैर्य और संयम बनाए रखें, धन का निवेश सोच समझकर करें

टैरो राशिफल 30 जुलाई 2025: कुछ रिश्ते जिनमें काफी कड़वाहट आ चुकी हैं. वो अब आपसे दूरी बना सकते हैं. ये रिश्ते व्यवसाय में साझेदारी या पति पत्नी के बीच के भी हो सकते हैं. कुछ महत्वकांक्षाएं इतनी बड़ी होती हैं. कि उनको पूरा करने के लिए हम अपने सभी निर्णयों को जल्दबाजी में लेते हैं.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

तुला (Libra):-

Cards:- The High Priestess 

जीवन की आपाधापी और भौतिकवादी सोच के चलते जीवन अब बोझ लगने लग सकता हैं. कुछ समय शांति से बिताने की इच्छा काफी प्रबल हो उठी हैं. कुछ समय के लिए कही शांतिपूर्ण स्थान पर जा सकते हैं. विपरीत और कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए भी अपनी कुछ इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं. धैर्य और संयम बनाए रखें. समय आपके प्रतिकूल हैं. बीती हुई जिंदगी से बिल्कुल विपरीत सोपान पर चलना पड़ सकता हैं.

कुछ रिश्ते जिनमें काफी कड़वाहट आ चुकी हैं. वो अब आपसे दूरी बना सकते हैं. ये रिश्ते व्यवसाय में साझेदारी या पति पत्नी के बीच के भी हो सकते हैं. कुछ महत्वकांक्षाएं इतनी बड़ी होती हैं. कि उनको पूरा करने के लिए हम अपने सभी निर्णयों को जल्दबाजी में लेते हैं. ऐसे ही किसी निर्णय के कारण सभी परिजन आपसे बातचीत नहीं कर रहे हैं. अतीत की यादों से बाहर निकलकर अपने वर्तमान को सुधारने का प्रयास करें. समय पर सही निर्णय लेकर अपने कार्य को पूरा करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य:जीवन में बढ़ता तनाव मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर करता जा रहा हैं. कुछ समय काम से विश्राम लेकर किसी शांत जगह पर जा सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: किसी महत्वकांक्षा के पूरे होने से बड़ा आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता हैं. धन का निवेश सोच समझकर करें. 

रिश्ते: किसी मित्र के विवाह में सभी लोग शामिल होने से माहौल में उत्साह फैला हुआ है. सभी मांगलिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement