मकर (Capricorn):-
Cards :- Three of swords
किसी प्रिय की बातों से दिमाग में काफी हलचल हो सकती है. सामने वाले से ये उम्मीद कभी भी नहीं की थी. आपके किसी प्रियजन के व्यवहार में अचानक काफी बदलाव महसूस कर रहे है. अब वो आपसे दूरी बनाने लगा हैं. रिश्तों में अचानक से स्वार्थ आने लगा है. परिजनों के बीच संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद कानूनी लड़ाई में तब्दील हो सकता है. सामने वाला विश्वास का नाजायज फायदा उठाते हुए आपके साथ धोखा करने की योजना बन सकता है.
कार्य क्षेत्र में पदोन्नति को लेकर को लेकर सहयोगियों के साथ मतभेद हो सकता है. आपकी कार्यशैली से ईर्ष्या करने वाले सहयोगी पदोन्नति के रास्ते में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर सकते हैं. जल्द ही वक्त आपके अनुकूल होगा. किसी पर विश्वास करने से पूर्व अच्छे तरह से सोच समझ लीजिए . अति विश्वास किसी पर भी ना करें. खुद से ज्यादा और ईश्वर से अधिक विश्वास किसी पर करना खुद को चोट पहुंचाने के लिए रास्ता बनाने का कारण बन सकता है.
स्वास्थ्य : हृदय से संबंधित किसी समस्या का अचानक से उभर आना आपको परेशानी में डाल देगा. स्वास्थ्य के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही ना करें.
आर्थिक स्थिति : कार्य क्षेत्र में चल रहे तनाव के चलते वेतन वृद्धि अभी रुक गई है. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. इस चीज का ध्यान रखें की खर्च आपकी आमदनी से अधिक ना हो.
रिश्ते : प्रेम संबंध में किसी तीसरे के आगमन से आप दोनों के बीच काफी तनाव उत्पन्न हो सकता है. छोटी सी गलतफहमी काफी बड़े विवाद का रूप ले सकती है . रिश्ते में दरार आने की संभावना बन रही है क्रोध पर नियंत्रण रखें.